
अली अब्बास जफर की फिल्म भारत अपने अनाउंसमेंट के बाद से ही काफी चर्चा में है। सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर यह फिल्म इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। इन दिनों जहां भारत के स्टारर्स फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं, तो वहीं इसी बीच फिल्म मेकर्स को सेंसर बोर्ड की तरफ से यूए सर्टिफिकेट मिल गया है। विशेष बात यह है कि इस फिल्म को बिना किसी भी कट के साथ यह सर्टिफिकेट दिया गया है। बताया जा रहा है कि सेंसर बोर्ड की टीम में फिल्म की काफी सराहना भी की है। इसके अलावा इंटरेस्टिंग प्लॉट क्रिएट करने के लिए डायरेक्टर अली अब्बास जफर की भी प्रशंसा की है। गौरतलब है कि सलमान की सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट में से एक भारत से उन्हें काफी उम्मीदें हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म में पहले एक्टर के अपोजिट प्रियंका चोपड़ा को कास्ट किया जाना था, परंतु बाद में शादी की वजह से वह फिल्म से अलग हो गई। इसके बाद फिल्म के लिए कैटरीना कैफ को साइन किया गया। इस फिल्म में कटरीना और सलमान के अलावा दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ, सुनील ग्रोवर और तब्बू जैसे स्टार भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म भारत ईद के मौके पर 5 जून 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।