YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

"भगवान राम की पहली सीख सच बोलना है और राहुल ने कभी जीवन में सच नहीं बोला" - योगी 

"भगवान राम की पहली सीख सच बोलना है और राहुल ने कभी जीवन में सच नहीं बोला" - योगी 


नई दिल्ली  । बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई पर राहुल गाँधी के ट्वीट पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भगवान राम की पहली सीख सच बोलना है और राहुल ने कभी जीवन में सच नहीं बोला है। राहुल गाँधी ने गाजियाबाद में इस मुस्लिम बुजुर्ग पर हमले की खबर को शेयर करते हुए ट्वीट किया था, "मैं ये मानने को तैयार नहीं हूँ कि श्रीराम के सच्चे भक्त ऐसा कर सकते हैं। ऐसी क्रूरता मानवता से कोसों दूर है और समाज व धर्म दोनों के लिए शर्मनाक है।"
राहुल गांधी को जवाब देते हुए सीएम योगी ने लिखा, "प्रभु श्री राम की पहली सीख है-"सत्य बोलना" जो आपने कभी जीवन में किया नहीं। शर्म आनी चाहिए कि पुलिस द्वारा सच्चाई बताने के बाद भी आप समाज में जहर फैलाने में लगे हैं। सत्ता के लालच में मानवता को शर्मसार कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश की जनता को अपमानित करना, उन्हें बदनाम करना छोड़ दें।"
ज्ञात रहे कि गाजियाबाद जिले में एक बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई करने और जबरन उनकी दाढ़ी काटने के आरोप में पुलिस ने और दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पीड़ित व्यक्ति का दावा है कि उनकी पिटाई करने वालों ने उनसे ‘जय श्री राम' का नारा लगाने को कहा था। पुलिस ने इस मामले में साम्प्रदायिक पहलू होने से इंकार किया है। उनका कहना है कि सूफी अब्दुल समद की पिटाई करने वालों में हिन्दू-मुसलमान मिलाकर कुछ छह लोग शामिल थे और सभी उनके द्वारा बेचे गए ताबीज को लेकर नाखुश थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने कहा कि गिरफ्तार युवकों की पहचान कल्लू और आदिल के रूप में हुई है। इनके अलावा पॉली, आरिफ, मुशाहिद और परवेश गुर्जर को भी इस सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है।
 

Related Posts