
लंदन । भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच होने वाला एकमात्र टेस्ट मैच बुधवार से शुरु होगा। इस मैच में उतरने के साथ ही भारतीय महिला टीम सात साल के बाद कोई टेस्ट मैच खेलेगी। भारतीय महिला टीम ने अपना पिछला टेस्ट मैच साल 2014 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। इसके बाद से ही इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ही टेस्ट मैच खेल पाई हैं। इस टेस्ट मैच में कई भारतीय खिलाड़ी अपना पदार्पण करेंगी। भारत की 18 सदस्यीय टीम में केवल 8 खिलाड़ियों को ही टेस्ट खेलने का अनुभव है, जिसमें सबसे ज्यादा अनुभवी मिताली राज और झूलन गोस्वामी हैं। इन दोनो ने ही 10-10 मैच खेले हैं। इनके अलावा हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शिखा पांडे, पूनम राउत, एकता बिष्ट, पूनम यादव भी टेस्ट मैच खेल चुकी हैं।
इस टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड को जीत का दावेदार बताया जा रहा है। इसका कारण है कि भारतीय टीम के पास केवल 30 टेस्ट मैचों का अनुभव है, जबकि मेजबान टीम के पास 47 टेस्ट मैचों का अनुभव है पर इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम के आंकड़े बेहतर रहे हैं। भारतीय टीम ने अब तक दो बार इंग्लैंड टीम को हराया है।
दोनो टीमें इस प्रकार हैं:
भारत : मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, पूनम राउत, प्रिया पूनिया, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, शेफाली वर्मा, स्नेह राणा, तानिया भाटिया, इंद्राणी रॉय, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, पूजा वस्त्रकार, अरूंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव ।
इंग्लैंड : हीथर नाइट (कप्तान), एमिली अर्लोट, टैमी ब्यूमोंट, कैथरीन ब्रंट, केट क्रॉस, फ्रेया डेविस, सोफिया डंकली, सोफी एक्सेलेटन, जॉर्जिया एल्विस, टैश फरांट, सारा ग्लेन, एमी जोंस, नेट स्किवेर, आन्या श्रुबसोले, मैडी विलियर्स, फ्रान विल्सन, लौरेन विनफील्ड हिल।