नई दिल्ली । घरेलू बाजार में बुधवार को सोने और चांदी की वायदा कीमत में तेजी आई। एमसीएक्स पर सोना वायदा लगातार 0.11 फसदी ऊपर 48,476 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी वायदा 0.4 फीसदी बढ़कर 71,547 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 0.2 फीसदी गिरा था और चांदी 0.8 फीसदी लुढ़की थी। पीली धातु पिछले साल के उच्चतम स्तर 56200 रुपए प्रति 10 ग्राम से करीब सात हजार रुपए नीचे है। मजबूत अमेरिकी डॉलर से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चार सप्ताह के करीब था। हाजिर सोना 0.2 फीसदी नीचे 1,855.12 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.1 फीसदी गिरकर 27.62 डॉलर प्रति औंस पर थी। फेडरल रिजर्व नीति की बैठक से पहले निवेशक सतर्क हैं। डॉलर इंडेक्स अपने प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले करीब एक माह के उच्च स्तर पर था।
इकॉनमी
सोने और चांदी की वायदा कीमतों में तेजी