YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

निर्माणाधीन स्काई वाक के संबंध में आम नागरिकों से सुझाव आमंत्रित

निर्माणाधीन स्काई वाक के संबंध में आम नागरिकों से सुझाव आमंत्रित

लोक निर्माण विभाग ने आज रायपुर शहर के शास्त्री चौक में सड़कों के ऊपर निर्माणाधीन स्काई वाक के संबंध में आम नागरिकों से सुझाव आमंत्रित किया है। रायपुर शहर के नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, वास्तुविदों, बुद्धिजीवियों और मीडिया प्रतिनिधियों से उक्त निर्माणाधीन स्काई वाक का निर्माण पूर्ण कर उपयोग किया जाए अथवा किसी और रूप में उपयोग किया जाए अथवा स्काई वाक को तोड़कर हटाया जाना चाहिए तथा अन्य वैकल्पिक सुझाव आमंत्रित की गई है। उपरोक्त बिन्दुओं के संबंध में कोई भी व्यक्ति आवश्यक सुझाव लिखित में अपने बायोडाटा के साथ लोक निर्माण कार्यालय में स्थापित सुझाव पेटी में, डाक से अथवा ई-मेल आईडी में 01 जून 2019 से 15 जून 2019 शाम 5 बजे तक कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग (सेतु निर्माण संभाग) सिरपुर भवन कैम्पस, आकाशवाणी रायपुर के पीछे रायपुर के पते पर जमा कर सकते है। 
उल्लेखनीय है कि रायपुर शहर के शास्त्री चौक में (मेकाहारा से शास्त्री चौक तक एवं जयस्तंभ चौक से शास्त्री चौक तक) निर्माणाधीन स्काई वाक के संबंध में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा 01 मार्च 2019 को छत्तीसगढ़ विधानसभा की समिति कक्ष में उक्त निर्माणाधीन स्काई वॉक के संबंध में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक लेकर समीक्षा की गई थी। बैठक में निर्माणाधीन स्काई वाक का निर्माण पूर्ण कर उपयोग किया जाए अथवा तोड़ कर हटाया जाना चाहिए अथवा अन्य वैकल्पिक उपयोग में लाया जाए के संबंध में आम जनता, जनप्रतिनिधि, लालगंगा-बाम्बे मार्केट-जयस्तंभ चौक के व्यापारियों, बुद्धिजीवियों की राय लेने का निर्णय लिया गया था।   

Related Posts