YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

18-44 आयु वर्ग के लिए 17 जून को 91 स्थानों पर लगेगी कोविड वैक्सीन: राकेश प्रजापति

18-44 आयु वर्ग के लिए 17 जून को 91 स्थानों पर लगेगी कोविड वैक्सीन: राकेश प्रजापति

धर्मशाला ।  कांगड़ा जिला में 18 से लेकर 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए 17 जून को 91 स्थानों पर कोविड वैक्सीन की डोज दी जाएगी। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि 17 जून को जिला में 91 स्थानों पर 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को कोविड वैक्सीन दी जायेगी। उन्होेंने बताया कि भवारना ब्लॉक के सीएच खैरा, सीएचसी धीरा, पीएचसी नौरा, पीएचसी डरोह, पीएचसी गढ़, सीएचसी सुलह, डाडासिबा ब्लॉक के सीएचसी पीर सलूही, पीएचसी प्रागपुर, सीएच डाडासिबा, सीएचसी कस्बा कोटला, पीएचसी सुनेहत, पीएचसी ढलियारा, फतेहपुर ब्लॉक के सीएच फतेहपुर, सीएच रेहन, पीएचसी राजा का तालाब, पीएचसी धमेटा, सीएचसी रे, पीएचसी भरमाड़, एचएससी गोलवां, गंगथ ब्लॉक के सीएचसी गंगथ, पीएचसी जसूर, एमसीएच सदवां, पीएचसी रिन्ना, पीएचसी/ राजकीय प्राथमिक पाठशाला नूरपुर, पीएचसी बासा बजिरां, सीएच नूरपुर, गोपालपुर ब्लॉक के एमसीएच गोपालपुर, एमसीएच बनूरी, पीएचसी पंचरूखी, पीएचसी मनियाड़ा, पीएचसी रक्कड़, पीएचसी कंडवाड़ी, एचएससी मोलीचक्क, एचएससी सिद्वपुर, एचएससी जिया, रोटरी भवन पालमपुर, इंदौरा ब्लॉक के सीएच इंदौरा, पीएचसी हगवाल, एचएससी भोग्रवां, एचएससी शेखुपुर, ज्वालामुखी ब्लॉक के सीएच देहरा, पीएचसी घलौर, पीएचसी लगडू, पीएचसी डोला खरयाणा, पीएचसी सलिहार, सीएचसी खुंडियां, एचएससी कथोग, एचएससी बारी, एचसी खैरियां, महाकाल ब्लॉक के सीएच बैजनाथ, सीएच चढ़ियार, आरएएच पपरोला, पीएचसी बंडियां, एचएससी खरनाल, एचएससी गदियाड़ा, नगरोटा बगवां ब्लॉक के सीएच नगरोटा बगवां, पीएचसी चामुण्डा, सीएचसी बडोह, पीएचसी कंडी, एचएससी कवाड़ी, एचएससी बलधर, एचएससी तंगरोटी, एचएससी ठारू, नगरोटा सूरियां ब्लॉक के एमसीएच ज्वाली, सीएचसी नगरोटा सूरियां, सीएचसी कुटेहड़, एमसीएच चलवाड़ा, पीएचसी घार जरोट, पीएचसी दुराना, शाहपुर ब्लॉक के सीएच शाहपुर, पीएचसी लपियाणा, पीएचसी चड़ी, पीएचसी नागनपट्ट, पीएचसी/ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सियूंह, पीएचसी/टीसीवी स्कूल मैक्लोडगंज, सामुदायिक भवन धर्मशाला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सकोह, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला/ एचएससी कुठमां, थुरल ब्लॉक के सीएच जयसिंहपुर, पीएचसी लम्बागांव, पीएचसी रोपडी, तियारा ब्लॉक के एमसीएच तियारा, पीएचसी इच्छी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़ी, पीएचसी बगली, पीएचसी खनियारा, पीएचसी तकीपुर, सीएचसी लंज, टंडन क्लब कांगड़ा तथा टांडा लोईब्रेरी में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को टीकाकरण किया जायेगा।
 

Related Posts