YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

सिडनी में इन दिनों रिकार्ड-तोड़ सूखा

सिडनी में इन दिनों रिकार्ड-तोड़ सूखा

सिडनी में रिकार्ड-तोड़ सूखे के बीच दशक में पहली बार व्यापक जल प्रतिबंधों की घोषणा की गई। न्यू साऊथ वेल्स सरकार ने बताया कि सिडनी क्षेत्र के जलाशयों में 1940 के दशक के बाद से जलस्तर लगातार कम हो रहा है और अगले सप्ताह से प्रतिबंध लागू किए जाएंगे। एक बयान में कहा, न्यू साऊथ वेल्स में रिकार्ड सूखा पड़ रहा है। सिडनी में जल प्रतिबंध का मतलब है कि न्यू साऊथ वेल्स के लोग जल संरक्षण में योगदान देगा। सिडनी में नल खुला छोडऩे या बगीचों में पानी देने के लिए छिड़काव प्रणाली का इस्तेमाल करने पर लोगों को 220 आस्ट्रेलियाई डॉलर और कारोबारियों को 550 आस्ट्रेलियाई डॉलर तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। इससे पहले सिडनी में 2009 में जल प्रतिबंध लगाए गए थे। 

Related Posts