शिमला । हिमाचल प्रदेश में सत्तारूढ दल भाजपा के लिये आने वाले तीन उपचुनाव किसी चुनौती से कम नहीं हैं। खासकर मध्यप्रदेश के दमोह में विधानसभा उपचुनाव में मिली हर से पार्टी ज्यादा सतर्क है। हिमाचल प्रदेश में मंडी लोकसभा व जुब्बल कोटखाई और फतेहपुर विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने जा रहे हैं। आने वाले उपचुनाव को लेकर सत्ताधारी दल ने कमर कस ली है। इसके लिये बाकायदा शिमला में कोर कमेटी की दो दिनों तक बैठकों का दौर चलता रहा। जिसमें तमाम जुटे नेताओं ने भावी रणनीति पर मंथन किया। भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने शिमला में आज प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि भाजपा द्वारा मंडी लोक सभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर को प्रभारी नियुक्त कर दिया गया है। उनके साथ सह प्रभारी मंत्री गोविंद ठाकुर और समन्वयक राकेश जमवाल रहेंगे, इसी प्रकार से फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के लिए मंत्री विक्रम ठाकुर को प्रभारी बनाया, उनके साथ सह प्रभारी के रूप में मंत्री राकेश पठानिया एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती समन्वयक रहेंगे।
उन्होंने बताया जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव हेतु आज मंत्री सुरेश भारद्वाज को प्रभारी नियुक्त किया गया है, उनके साथ दो सह प्रभारियों के रूप में मंत्री सुखराम चौधरी एवं डॉ राजीव सेजल रहेंगे और पार्टी की ओर से समन्वयक डॉ राजीव बिंदल को बनाया गया है।
रीजनल नार्थ
हिमाचल प्रदेश में तीन उपचुनाव को लेकर भाजपा सजग