YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी ने लाइटहाउस कम्युनिटी फाउंडेशन के साथ किया समझौता

 दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी ने लाइटहाउस कम्युनिटी फाउंडेशन के साथ किया समझौता

नई दिल्ली । दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (डीएसईयू) ने पुणे स्थित गैर-लाभकारी संस्था, लाइटहाउस कम्युनिटी फाउंडेशन के साथ दिल्ली के  स्लम क्लस्टर के पास लाइटहाउस स्थापित करने के लिए एक समझौता किया। दिल्ली में पहले चार लाइटहाउस कालकाजी, मलकागंज, मटिया महल और पटपड़गंज में स्थापित किए जाएंगे। समझौता ज्ञापन पर मंगलवार को डीएसईयू द्वारा आयोजित एक वर्चुअल  कार्यक्रम में हस्ताक्षर किया गया है। 'लाइटहाउस: सेंटर फॉर स्किलिंग एंड लाइवलीहुड' शहरी वंचित युवाओं के लिए एक स्थायी आजीविका कार्यक्रम है। जून 2016 में पहले लाइटहाउस की स्थापना के बाद से, इस संस्था ने पुणे के वंचित समुदायों के 5500 युवाओं के लिए स्व-रोजगार का इंतज़ाम किया । लाइटहाउस युवाओं में कार्यस्थल दक्षताओं और कौशल को बढ़ावा देता है, जिससे वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें और अपने समुदायों की भी आर्थिक स्थिति सुदृढ़कर सकें। ऑनलाइन कार्यक्रम में, डीएसईयू की कुलपति प्रो. नेहारिका वोहरा ने कहा, “ऐतिहासिक रूप से, शिक्षा और कौशल से  व्यक्तिगत और सामुदायिक परिवर्तन की उम्मीद की जाती है, परन्तु ऐसा देखा गया है की इससे  मुख्य रूप से व्यक्तिगत परिवर्तन ही हो पाता है। हम चाहते हैं कि DSEU में हम शिक्षा को सामुदायिक विकास और परिवर्तन का साधन बनाने में भी सक्षम हों। DSEU का दृष्टिकोण व्यक्ति और समुदाय के उत्थान को आपस में जोड़ना है। लाइटहाउस परियोजना के माध्यम से हमें लगता है कि हम विश्वविद्यालय को समुदायों के करीब ले जा सकते हैं। कार्यक्रम में आमंत्रित  विधायक आतिशी ने शहरी वंचित समुदायों के लिए इस तरह की पहल के महत्व के बारे में बताया। आतिशी ने कहा  कि, " दिल्ली सरकार का शहर में एक एकीकृत आजीविका पारिस्थितिकी तंत्र के विकास के विजन और लाइटहाउस कम्युनिटीज द्वारा पुणे में स्थापित पब्लिक -प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल की सफलता ने इस साझेदारी की परिणति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह समय शिक्षा और कौशल को समुदायों तक ले जाने का है क्योंकि यह हमारे समाज के सामाजिक ताने-बाने का एक अभिन्न अंग है। इससे पिछड़े और वंचित वर्ग से आने वाले बच्चे और युवाओं का उत्थान होगा ।"
लाइटहाउस कम्युनिटीज फाउंडेशन  के अध्यक्ष डॉ. गणेश नटराजन ने कहा "लाइटहाउस कम्युनिटीज की टीम इस साझेदारी को लेकर वास्तव में उत्साहित है। इस समझौते में  भारतीय शहरों में रहने वाले उत्पादक समुदायों के विकास को पुनः परिभाषित करने की क्षमता है और यह लाखों लोगों के जीवन को बदलने के हमारे मिशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह लाइटहाउस प्रोजेक्ट दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी और दिल्ली अर्बन शेल्टर इम्प्रूवमेंट बोर्ड द्वारा समर्थित लाइटहाउस कम्युनिटीज फाउंडेशन के बीच एक जॉइंट कोलैबोरेशन होगा। लाइटहाउस की सहायता से, कम आय वाले या स्लम समुदायों में रहने वाले  युवा  बेहतर रोजगार  के लिए आवश्यक कौशल हासिल करने में सक्षम होंगे। इस कार्यक्रम में प्रो.पटनायक, प्रो-वीसी, डीएसईयू, प्रो.रिहान सूरी, प्रो-वीसी, डीएसईयू, अश्विनी कंसल, रजिस्ट्रार, डीएसईयू, रुचि माथुर, सीईओ, एलसीएफ और अनुपम बंसल, एबीआरडी आर्किटेक्ट्स जैसे कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी भाग लिया।
 

Related Posts