YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 प्रशांत किशोर की आवाज में कांग्रेस नेताओं को ठगने वाला गिरोह फिर हुआ सक्रिय 

 प्रशांत किशोर की आवाज में कांग्रेस नेताओं को ठगने वाला गिरोह फिर हुआ सक्रिय 

चड़ीगढ़ । पंजाब कांग्रेस में जारी घमासान को शांत करने की पार्टी आलाकमान लगातार कोशिश कर रही है। इस बीच एक नया विवाद खुलकर सामने आया है। कुछ अज्ञात लोग प्रशांत किशोर की आवाज की नकल उतारकर या कहें बहरूपिया बनकर कांग्रेस नेताओं को ठगने की कोशिश कर रहे हैं। 
रिपोर्ट के मुताबिक चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की आवाज और अंदाज में अज्ञात व्यक्ति ने कांग्रेस नेताओं के साथ बात की। इस दौरान उसने चुनावी सर्वे और टिकट दिलाने का दावा करते हुए मनमानी पैसे भी मांग की गई है। लुधियाना पुलिस ने मामले में मंगलवार को एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अज्ञात व्यक्ति पर आरोप है कि वह कांग्रेस नेताओं को फोन करके खुलेआम मुख्यमंत्री की आलोचना करने के लिए कहता है। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले महीने भी प्रशांत किशोर की नकल उतारने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ था। गिरोह में शामिल लोग लुधियाना, बठिंडा, जालंधर, अमृतसर और संगरूर के कम-से-कम 30 से 40 कांग्रेस नेताओं के संपर्क में थे।
पुलिस के मुताबिक गिरोह ने कांग्रेस नेताओं से तकरीबन 5 करोड़ रुपए ठगे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार विधायक कुलदीप वैद के पास ठगी करने वालों का फोन आया था और उन्होंने विधायक से कहा था कि अगर सर्वे की रिपोर्ट अपने पक्ष में चाहते हैं,तब हमें तोहफा दें। जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर 11 और 13 मई को दो लोगों को गिरफ्तार किया। 
गिरफ्तार हुए ठगों की पहचान राकेश कुमार भसीन और रजत कुमार राजा के रूप में की और बाद में मुख्य साजिशकर्ता गौरव शर्मा भी पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि ये सभी लोग अमृतसर के रहने वाले हैं। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शर्मा एक जुआरी है जो हर दिन लाखों का सट्टा लगाता है। उसने प्रशांत किशोर को टीवी में देखने के बाद उनके बोलने के ढंग में महारत हासिल कर ली। शर्मा ने न केवल पंजाब बल्कि बिहार, राजस्थान, हरियाणा और पश्चिम बंगाल के नेताओं को भी ठगा है। इस गिरोह के खिलाफ दूसरे राज्यों में मामले दर्ज हैं, लेकिन पुलिस उनका पता नहीं लगा पाई। उन्होंने बताया कि ज्यादातर ठगी का शिकार हुए लोग शिकायत दर्ज कराने को तैयार नहीं थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पिछले राज्य चुनावों में विधायकों, एक पूर्व मेयर और उम्मीदवारों सहित कई नेताओं को निशाना बनाया गया।
 

Related Posts