YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 कुंजुम टॉप पर बर्फबारी और बारिश से  डोरनी नाले का जलस्तर बढ़ा, 100 के करीब टूरिस्ट फंसे

 कुंजुम टॉप पर बर्फबारी और बारिश से  डोरनी नाले का जलस्तर बढ़ा, 100 के करीब टूरिस्ट फंसे

शिमला । हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश के चलते टूरिस्ट को परेशानियों की सामना करना पड़ा है। कुंजुम टॉप पर बर्फबारी औ भारी बारिश के चलते डोरनी नाले का जल स्तर बढ़ गया। इस वजह से काजा-ग्रम्फू-मनाली सड़क मार्ग बाधित हो गया। करीब दो से तीन घंटे तक मार्ग बाधित रहा और बाद में बीआरओ की मशीनरी ने मार्ग को खोला। हालांकि, शाम को यह मार्ग फिर से बंद हो गया है। इस दौरान पांच बच्चों समेत 35 लोग, 6 वाहन और तीन बाइक फंस गए थे, जिन्हें देर रात रेस्क्यू किया गया है। बीआरओ की तरफ से यह जानकारी दी गई। 
बताया गया कि बुधवार सुबह घाटी में कुंजुम पास में बर्फबारी हुई। इसके अलावा, बारिश का दौर शुरू हुआ। दोपहर बाद ग्राम्फू से नौ किलोमीटर दूर डोरनी नाला में पानी बढ़ने से सैलाब आ गया। यहां 30 करीब बाइकर्स, दो ट्रैवलर, सहित छोटे वाहन फंस गए। इस दौरान यहां करीब 100 लोग फंसे रहे, जिनमें बच्चे भी शामिल थे। हालांकि, इस दौरान जान का कोई नुकसान नहीं हुआ। मौके पर फंसे वाहन चालक ओमी कटवाल ने बताया कि बारिश के चलते नाले का पानी बढ़ गया था और इस वजह से सड़क से मिट्टी पूरी तरह बह गई और बढ़े पत्थर निकल आए। उन्होंने बताया कि सौ के करीब लोग यहां फंस गए थे, जो बाद में रोड क्लीयर होने के बाद निकले हैं। उन्होंने बताया कि सड़क मार्ग की हालत काफी खस्ता है। वहीं, कुंजम दर्रे पर भी बर्फबारी हुई है। 
सूबे में मौसम विभाग की ओर से पांच दिन के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। स्पीति के केलांग में बारिश के चलते पारा लुढ़क गया। यहां पर बारालाचा पास पर भी बर्फबारी हुई है। केलांग में छह एमएम बारिश हुई है। 16 से 20 जून के लिए सूबे में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
 

Related Posts