YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

नरेंद्र मोदी दोबारा सत्ता में लौटेंगे : पीएम के भाई प्रह्लाद मोदी

 नरेंद्र मोदी दोबारा सत्ता में लौटेंगे : पीएम के भाई प्रह्लाद मोदी

प्रधानमंत्री के भाई प्रह्लाद मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आगामी लोकसभा चुनाव में 300 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेंगे और नरेंद्र मोदी एक फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे। प्रह्लाद मोदी ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से कहा, मुझे यकीन है कि अगला आम चुनाव 2014 के नतीजों को दोहरायगा। भाजपा को 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी और नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के तौर पर एक और कार्यकाल मिलेगा। प्रह्लाद मोदी मेंगलूरु में मंदिर और अन्य धार्मिक केंद्रों की यात्रा के लिए आए हुए हैं। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार पिछले साढ़े चार साल में पूरे देश में कई विकास परियोजनाओं को लागू करने में सफल रही है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रियंका गांधी का राजनीति में प्रवेश चुनाव में कांग्रेस की मदद नहीं कर पाएगा। इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमति शाह ने भी कहा था मैं देशभर में घूमता हूं। पूर्वोत्‍तर से लेकर कन्याकुमारी तक और असम से लेकर गुजरात तक। देश की जनता पीएम नरेंद्र मोदी के साथ चट्टान की तरह खड़ी है। जनसमर्थन लोगों की आंखों में साफ नजर आता है। गुजरात में मेरा परिवार, बीजेपी परिवार अभियान की शुरुआत करते हुए अमित शाह ने कहा था कि देशभर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में विजय संकल्‍प रैली निकाली जाएगी। इस कैंपेन के तहत बड़े से छोटे नेता बूथ स्तर के 50 लाख कार्यकर्ताओं के घर पर झंडा और स्टीकर लगाएंगे।

Related Posts