मुंबई, । मुंबई से दिल्ली का ट्रेन सफर करने वाले यात्री अब 16 की जगह मात्र 12 घंटे में ये दूरी तय कर पाएंगें. रेलवे की ओर से इसके लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. कहा जा रहा कि 2024 तक मुंबई से दिल्ली के बीच की दूरी राजधानी एक्सप्रेस से मात्र 12 घंटे में पूरी की जा सकेगी. इसके लिए ट्रेन की स्पीड को बढ़ाया जा रहा है. दरअसल पश्चिम रेलवे ने इसके लिए मुंबई से सटे विरार स्टेशन से लेकर गुजरात के सूरत स्टेशन के बीच ट्रैक के दोनों ओर दीवार बनाने का फैसला लिया है. रेलवे ने इस प्रॉजेक्ट को मार्च 2024 तक पूरा करने का समय रखा है. विरार स्टेशन से सूरत तक के रेलवे ट्रैक को दीवार से कवर करने के बाद इस ट्रैक पर आम लोगों और जानवरों को रोकने में मदद मिलेगी. इससे ट्रेन की स्पीड को बढ़ाने में मदद मिलेगी. रेलवे के मुताबिक इस प्रॉजेक्ट पर लगभग 120 करोड़ रुपए का खर्चा आने का अनुमान है. इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद रेलवे द्वारा ट्रैक पर राजधानी एक्सप्रेस को 160 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से दौड़ाया जाएगा. अभी यह ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलती है. वहीं अभी मुंबई से दिल्ली तक के लिए राजधानी एक्सप्रेस की यात्रा में 16 घंटे से ज्यादा का समय लगता है. ऐसे में रेलवे इस सफर को 12 घंटे में तय करवाने की कोशिश में लगा हुआ है.
रीजनल वेस्ट
मुंबई से दिल्ली का ट्रेन सफर अब जल्द होगा कम, 16 की जगह मात्र 12 घंटे में तय होगी दूरी