YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

पेट्रोल और डीजल की कीमत ‎फिर बढ़ी -  भोपाल में पेट्रोल के दाम 105 रुपए के पार 

पेट्रोल और डीजल की कीमत ‎फिर बढ़ी -  भोपाल में पेट्रोल के दाम 105 रुपए के पार 

मुंबई । घरेलू बाजार में सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में फिर से इजाफा कर दिया है। दिल्ली में पेट्रोल 27 पैसे और डीजल 28 पैसे महंगा हो गया है। दिल्ली में 18 जून को पेट्रोल के दाम 27 पैसे बढ़कर 96.93 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 28 पैसे बढ़कर 87.69 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं। मुंबई में भी पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ गए हैं। पेट्रोल 26 पैसे महंगा होकर 103.08 रुपये और डीजल के दाम 30 पैसे बढ़कर 95.14 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। कोलकाता में भी पेट्रोल के दाम 26 पैसे बढ़कर 96.84 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 29 पैसे बढ़कर 90.54 रुपए प्रति लीटर हैं। चेन्नई में भी पेट्रोल के दाम 23 पैसे बढ़कर 98.14 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 27 पैसे बढ़कर 92.31 रुपए प्रति लीटर है। बेंगलुरु में भी पेट्रोल के दाम 31 पैसे बढ़कर 100.17 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 31 पैसे बढ़कर 92.97 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। भोपाल में पेट्रोल 105.13 रुपए प्रति लीटर और डीजल 96.35 रुपये प्रति लीटर हैं। ऐसे ही मध्य प्रदेश के अनूपपुर में पेट्रोल 107.71 रुपए और डीजल 98.74 रुपए प्रति लीटर हैं। राजस्थान के गंगानागर में पेट्रोल के दाम 108.07 रुपए प्रति लीटर डीजल 100.82 रुपए प्रति लीटर हैं।
 

Related Posts