नई दिल्ली । पिछले कारोबारी सत्र में आई तेज गिरावट के बाद शुक्रवार को घरेलू बाजार में सोने और चांदी की वायदा कीमत में तेजी आई। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.33 फीसदी ऊपर 47,112 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी वायदा 1.0 फीसदी बढ़कर 68,330 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले सत्र में सोना वायदा 1500 रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ था और चांदी वायदा की कीमत 3800 रुपए प्रति किलोग्राम कम हुई थी। चांदी पीली धातु पिछले साल के उच्चतम स्तर (56200 रुपए प्रति 10 ग्राम) से करीब आठ हजार रुपए नीचे है। वैश्विक बाजारों में हाजिर सोना 0.6 फीसदी ऊपर 1,784.16 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस सप्ताह इसमें करीब पांच फीसदी की गिरावट आई है। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 1.1 फीसदी बढ़कर 26.12 डॉलर प्रति औंस पर थी। इस सप्ताह चांदी में छह फीसदी की गिरावट आई।
इकॉनमी
सोने और चांदी की वायदा कीमतें तेज