नई दिल्ली । जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के तहत कोचिंग कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। बहुत जल्द ऑफलाइन या ऑनलाइन क्लासेस के माध्यम से उनकी कोचिंग दोबारा शुरू होने वाली है। यह निर्णय दिल्ली सरकार के एससी एसटी ओबीसी कल्याण विभाग के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान लिया गया। इस बैठक में एससी एसटी ओबीसी कल्याण विभाग के सचिव एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। दिल्ली सचिवालय में शुक्रवार को हुई इस बैठक में मंत्री गौतम ने जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना के तहत दोबारा क्लासेस शुरू करने की संभावनाओं पर अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जब बाकी बच्चे लगातार कोचिंग क्लासेज ले रहे हैं ऐसे में इस योजना के लाभार्थी छात्र पीछे नहीं छूटना चाहिए। अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी करते हुए उन्होंने कहा कि कोविड-19 मानको का ध्यान रखते हुए ऑफलाइन क्लासेस लगाने की संभावनाएं तलाशी जाए। मंत्री श्री गौतम ने कहा कि अगर ऑफलाइन फिजिकल क्लास लगाना संभव ना हो ऐसे में ऑनलाइन क्लासेस के जरिए बच्चों की कोचिंग शुरु की जाए। हालांकि उन्होंने कहा कि ऑनलाइन क्लासेज में किसी प्रकार का फर्जीवाड़ा ना हो पाए इसके लिए निगरानी समिति के जरिए नजर रखी जाएगी। मंत्री श्री गौतम ने कहा कि यदि ऑनलाइन कोचिंग क्लासेज शुरू की जाती है तो पढ़ाई की गुणवत्ता बनी रहे और यह सुनिश्चित किया जाए कि बच्चे वाकई में ऑनलाइन क्लास में भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि योजना के तहत यह भी प्रावधान है कि अभ्यर्थी एंपेनल्ड संस्थानों के अलावा बड़े कोचिंग संस्थानों में भी एडमिशन ले सकते हैं। योजना के तहत कोचिंग क्लासेस शुरू करने के सभी पहलुओं की बारीकी से जांच पड़ताल करने के निर्देश जारी करते हुए मंत्री श्री गौतम ने अगले हफ्ते इस विषय में दोबारा बैठक बुलाई है। उन्होंने कहा कि हमें कोरोनावायरस के साथ जीना सीखना होगा ताकि बच्चों के भविष्य निर्माण की प्रक्रिया में रुकावट ना पड़ जाए।
रीजनल नार्थ
ऑनलाइन या ऑफलाइन क्लास पर जल्द लिया जाएगा फैसला: मंत्री राजेंद्रपाल गौतम