YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष फिर करेंगे लखनऊ का रुख, 21 व 22 को करेंगे समीक्षा

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष फिर करेंगे लखनऊ का रुख, 21 व 22 को करेंगे समीक्षा

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में करीब सात माह बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है। अभी दो सप्ताह पूर्व ही पार्टी के केन्द्रीय नेताओं ने उप्र आकर जमीनी सच्चाई को परखा था। अब एक बार फिर पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष आगामी 21 व 22 जून को लखनऊ में चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान भी वह पार्टी के पदाधिकारियों और मंत्रियों से मुलाकात करके उत्तर प्रदेश में चुनावों की तैयारियों पर चर्चा करेंगे।
उल्लेखनीय है कि पंचायत चुनावों में अपेक्षित सफलता न मिल पाने के बाद भाजपा को अब अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव की चिन्ता सताने लगी है। यही वजह है कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष तथा उप्र प्रभारी राधामोहन सिंह ने उप्र की राजधानी में दो दिन रूककर वस्तु स्थिति को परखा था। पिछले दौरे के दौरान कई पदाधिकारियों ने निगम और आयोगों में खाली पदों को भरने का मुद्दा साथ ही अधिकारियों के साथ सामंजस्य ना होने का मुद्दा उठाया था। जिसके बाद बड़े पैमाने पर अफसरों के तबादले के साथ पिछले दिनों अनुसूचित जाति और अनुसुचित जनजाति आयोग के गठन के बाद कल उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग का गठन किया गया। भाजपा के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष इस बार और लोगों से भी सरकार और संगठन के काम काज के बारे में जानकारी लेंगे। बीएल संतोष के पिछली बार के दौरे में कुछ लोगों का यह भी मानना था कि उनसे बात नहीं की गई थी। इस बार बीएल संतोष उन सभी लोगों से दो दिन बातचीत करके भी फीडबैक लेंगे।
 

Related Posts