योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने रुचि सोया को खरीदने के लिए कर्ज लेने के लिए सरकारी बैंकों से कर्ज की मांग की है। यह सौदा 4,350 करोड़ रुपए में हो रहा है। जानकारी के मुताबिक कंपनी पांच साल के लिए कर्ज लेना चाहती है और उसने एसबीआई, पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक और जेऐंडके बैंक से संपर्क साधा है। उन्होंने बताया कि कंपनी 3,700 करोड़ रुपए से अधिक का कर्ज बैंकों से लेना चाहती है और 600 करोड़ रुपए का इंतजाम वह अपने स्तर पर करेगी। बैंकों से फंड के लिए बातचीत आखिरी दौर में है और जल्द ही ब्याज दर भी फाइनल हो जाएगी। पतंजलि ने पहले कर्ज के लिए नॉन-बैंकिंग चैनल से संपर्क किया था, लेकिन निवेशकों के अधिक डिस्क्लोजर की मांग करने पर वह पीछे हट गई। पतंजलि ने इनसॉल्वेंसी ऑक्शन में रुचि सोया को खरीदा है, जिस पर 9,300 करोड़ से अधिक का कर्ज है। इसमें से 1,800 करोड़ रुपए का सबसे अधिक एक्सपोजर एसबीआई का है। इसके बाद सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का एक्सपोजर 816 करोड़ और पीएनबी का 743 करोड़ रुपए है।