नई दिल्ली । वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है। इसके बाद राजस्थान सहित कई राज्य अनलॉक की तरफ तेजी से बढ़े है। इसके साथ ही राजस्थान में लम्बे समय से कोरोना की भेट चढ़े पंचायती राज चुनाव हो सकेंगे। राज्य सरकार भी प्रदेश के 33 में शेष रहे 12 जिलों में पंचायत समितियों व जिला परिषद सदस्यों के चुनाव करवाने की तैयारी में है। चुनावों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव तैयारियों में जुट गया है। अब संभावना जताई जा रही है कि अगस्त महीने के पहले सप्ताह में राज्य निर्वाचन आयोग 12 जिलों में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है। अभी इन सभी जिलों में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव नहीं होने के कारण निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त हो गया है और यहां पर प्रशासक काम कर रहे है। राज्य निर्वाचन आयोग ने 2 जून को ग्रामीण एवं पंचायती राज विभाग को दोबारा आरक्षण की लॉटरी खोलने के निर्देश दिए थे। इसके बाद ग्रामीण एवं पंचायती राज विभाग ने सभी जला निर्वाचन अधिकारियों को आरक्षण लॉटरी दोबारा कराए जाने के निर्देश दिए थे। इस पर सभी जिला निर्वाचन अधिकारी तेजी से काम कर रहे है और जुलाई के अंत तक सभी जहां आवश्यका होगा वहां आरक्षण लॉटरी निकाले का काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद ही राज्य निर्वाचन आयोग अपना चुनाव कार्यक्रम घोषित करेगा। प्रदेश में जयपुर सहित 12 जिलों में पंचायत समितियों और जिला परिषद सदस्यों के चुनाव होने है। इन जिलों में अलवर, बारां, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, जयपुर, जोधपुर, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सिरोही और श्रीगंगानगर शामिल हैं। ऐसे में राज्य सरकार की ओर से नियुक्त प्रशासक ही जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
रीजनल नार्थ
कोरोना संक्रमण के कम होती ही राजस्थान में फिर बजेगा चुनावी बिगुल