नई दिल्ली । अडाणी पावर ऋण शोधन समाधान प्रक्रिया से गुजर रही एस्सार पावर एमपी लिमिटेड की मध्य प्रदेश में 1,200 मेगावाट की महान तापीय बिजली परियोजना के लिए सफल बोलीदाता के रूप में उभरी है। अडाणी पावर की बोली को कर्जदाताओं की समिति (सीओसी) ने मंजूरी दे दी है। अब इस परियोजना के अधिग्रहण के लिए एनसीएलटी (राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण) की मंजूरी ली जाएगी। अडाणी पावर ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि ऋण शोधन प्रक्रिया से गुजर रही एस्सार पावर एमपी लिमिटेड (ईपीएमपीएल) की कर्जदाताओं की समिति ने अडाणी पावर की समाधान योजना को मंजूरी दे दी है। ईपीएमपीएल की मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में 1,200 मेगावाट क्षमता का बिजली संयंत्र है। उद्योग सूत्रों के अनुसार सौदा करीब 2,800 से 3,000 करोड़ रुपए का हो सकता है।
इकॉनमी
एस्सार पावर की परियोजना के लिए सफल बोलीदाता रही अडाणी पावर