मुंबई । सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने रविवार को पेट्रोल और डीजल के दाम फिर से बढ़ा दिए हैं।
दिल्ली में पेट्रोल 29 पैसे और डीजल 28 पैसे महंगा हो गया है। 5 मई से अब तक 28 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए जा चुके हैं। इन दिनों में पेट्रोल 6.91 रुपए महंगा हो गया है। वहीं डीजल 7.19 रुपए महंगा हो गया है। मध्य प्रदेश के भोपाल में पेट्रोल 105 और राजस्थान के गंगानगर में पेट्रोल के दाम 108 रुपए प्रति लीटर पार कर गए हैं। दिल्ली में 20 जून को पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा हुआ है। पेट्रोल के दाम 29 पैसे बढ़कर 97.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 28 पैसे बढ़कर 87.97 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है।मुंबई में भी पेट्रोल डीजल के दाम में कोई बदलाव हुआ है। पेट्रोल के दाम 28 पैसे बढ़कर 103.36 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 30 पैसे बढ़कर 95.44 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। कोलकाता में भी पेट्रोल 28 पैसे महंगा होकर 97.12 रुपए प्रति लीटर और डीजल 28 पैसे महंगा होकर 90.82 रुपए प्रति लीटर हैं। चेन्नई में भी पेट्रोल के दाम 26 पैसे बढ़कर 98.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 27 पैसे बढ़कर 92.58 रुपये प्रति लीटर है।मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 105.47 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.65 रुपए प्रति लीटर हैं। ऐसे ही मध्य प्रदेश के अनूपपुर में पेट्रोल 108.01 रुपए और डीजल 99.04 रुपए प्रति लीटर हैं। राजस्थान के गंगानागर में पेट्रोल के दाम 108.37 रुपए प्रति लीटर डीजल 101.12 रुपए प्रति लीटर है।
इकॉनमी
फिर से बढ़ी पेट्रोल और डीजल की कीमत - भोपाल में पेट्रोल 105 और राजस्थान के गंगानगर में 108 रुपए के पार