YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 प्रयोगशाला में तैयार किया गया संकट हो सकता है कोरोना वायरस : फॉसी

 प्रयोगशाला में तैयार किया गया संकट हो सकता है कोरोना वायरस : फॉसी

वाशिंगटन। कोरोना वायरस आज भी पहेली बनी हुई है। वायरस की उत्पति और प्रसार को लेकर चीन पूरी दुनिया के निशाने पर है। अमेरिका ने तो महामारी संकट के लिए सीधे तौर पर चीन को जिम्मेदार ठहराया है। अमेरिकी वायरस विशेषज्ञ और राष्ट्रपति जो बाइडेन के शीर्ष स्वास्थ्य सलाहकार डॉ एंथनी फॉसी पहले भी कह चुके हैं कि यह स्वीकार नहीं किया जा सकता कि कोरोना एक प्राकृतिक बीमारी है। 
प्रख्यात महामारी विशेषज्ञ डॉ एंथनी फॉसी ने कहा कोरोना प्रयोगशाला में बनाई गई बीमारी हो सकती है। पिछले साल फरवरी में वैज्ञानिकों ने भी यह बात स्वीकारी थी। डॉ फॉसी ने कहा उन्हें शुरू से ही कोरोना वायरस के प्रयोगशाला से लीक होने की थ्योरी पर विश्वास था। उन्होंने स्वीकार किया कि कोरोना एक इंजीनियर्ड वायरस हो सकता है, जिसका प्रयोगशाला से आकस्मिक रिसाव हो गया।
हालांकि, लीक थ्योरी का समर्थन करने के बावजूद फॉसी का मानना है कि जानवरों के प्रसार के कारण इस महामारी की उत्पत्ति की अधिक संभावना है। एक फरवरी को वैज्ञानिकों से फोन कॉल पर हुई बातचीत का हवाला देते हुए फॉसी ने कहा कि मुझे अच्छी तरह याद है कि हमने तत्कालीन स्थिति पर सावधानीपूर्वक गौर करने का निर्णय लिया था। उस कॉन्फ्रेंस कॉल पर जुड़े कई वैज्ञानिकों में से एक संक्रामक रोग विशेषज्ञ क्रिस्टन एंडरसन भी थे।
एंडरसन ने ही इस कॉल से एक दिन पहले फॉसी को लिखे ईमेल में कोरोना वायरस की असामान्य विशेषताओं का जिक्र किया था। उन्होंने इसके कुछ इंजीनियर्ड दिखने वाले गुणों का पता लगाने के लिए इसके सभी अनुक्रमों की करीबी पड़ताल करने की जरूरत बताई थी। एक साक्षात्कार में  डॉ एंथनी फॉसी से जब उनसे पूछा गया कि क्या यह वायरस प्राकृतिक है, तो उन्होंने कहा था मैं इस पर भरोसा नहीं करूंगा। उन्होंने कहा इसकी जांच जरूरी है कि चीन की लैब में इसकी उत्पत्ति कैसे हुई? 
बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की एक टीम कोरोना वायरस के तथ्यों की जांच के लिए वुहान भी गई थी, लेकिन चीन ने कुछ क्षेत्रों में जांच नहीं करने दी या फिर सभी सबूत मिटा दिए थे। इस जांच में डब्ल्यूएचओ के हाथ कोई ठोस सबूत नहीं लगा, जिसके चलते यह पुष्टि नहीं हो पाई कि कोरोना वायरस वुहान की लैब से फैला है। बाद में वॉल स्ट्रीट जनरल की खुफिया रिपोर्ट में वुहान लैब से ही कोरोना वायरस के फैलने को लेकर दावा किया गया था।
 

Related Posts