YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

महिला से ठगी करने के आरोप में साइबर अपराधी गिरफ्तार

महिला से ठगी करने के आरोप में साइबर अपराधी गिरफ्तार

कोडरमा पुलिस ने बैंक मैनेजर बन कर मोबाइल के जरिए लोगों से ठगी करने वाले एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। दरअसल पिछले साल 31 दिसंबर को जयनगर थाना क्षेत्र मे एक महिला के मोबाइल पर फर्जी बैंक मैनेजर के नाम से फोन आया था और एटीएम की सारी जानकारी और ओटीपी पूछ कर महिला के बैंक खाते से 59 हजार रुपए की निकासी कर ली गई थी। इस मामले का उद्भेदन करते हुए कोडरमा पुलिस ने देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र से बरकत अंसारी नामक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 4 मोबाइल फोन, 4 पासबुक, दो चेक बुक, कई बैंकों के एटीएम और क्रेडिट कार्ड के अलावे वोटर कार्ड, पैन कार्ड और आधार कार्ड बरामद किया है। पकड़ा गया अपराधी मोबाइल फोन पर बैंक मैनेजर बन कर ग्राहकों को फोन किया करता था और उनसे एटीएम संबंधी गुप्त जानकारी हासिल कर ग्राहकों के बैंक अकाउंट से ठगी किया करता था। कोडरमा एसपी एम तमिल वानन ने जानकारी देते हुए बताया यह गिरोह कई लोगों का है और जिस गांव से यह अपराधी पकड़ा गया है उस गांव में साइबर क्राइम करने वाले कई अपराधी हैं जो इस तरह का काम कर लोगों के बैंक अकाउंट सेट किया करते थे।

Related Posts