YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

शारदा चिट फंड मामला: राजीव कुमार ने खटखटाया न्यायालय का दरवाजा

शारदा चिट फंड मामला: राजीव कुमार ने खटखटाया न्यायालय का दरवाजा

कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त और बंगाल की सीएम ममता के करीबी राजीव कुमार ने गुरुवार को पूछताछ के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो की नोटिस को रद्द करने के लिए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। सीबीआई ने करोड़ों रुपए के शारदा चिट फंड घोटाले में पूछताछ के लिए कुमार को सीबीआई के सामने पेश होने के लिए नोटिस जारी किया है। न्यायमूर्ति प्रतीक प्रकाश बनर्जी ने राजीव कुमार के वकील से मामले को लेकर अदालत में एक याचिका दाखिल करने का कहा था। उम्मीद की जा रही है कि कुमार की याचिका पर अदालत अपराह्न बाद सुनवाई कर सकती है।
सीबीआई ने कुमार को नोटिस जारी करने के अलावा गत शनिवार को उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर सभी हवाई अड्डों तथा आव्रजन अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अगर वह देश से बाहर जाने की कोशिश करें, तब सीबीआई को इसकी सूचना दें। उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय द्वारा शारदा चिट फंड घोटाले की जांच सीबीआई को सौंपने से पहले कुमार बंगाल पुलिस के विशेष जांच दल का नेतृत्व कर रहे थे। राज्य सरकार ने हाल ही कुमार को अपराध शाखा का अतिरिक्त महानिदेशक नियुक्त किया है। कुमार इसके पूर्व भी इस पद पर कार्यरत थे, लेकिन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की कोलकाता में 15 मई को हुई रैली के दौरान हिंसा होने के लिए चुनाव आयोग ने उन्हें इस पद से हटाकर केंद्रीय गृह मंत्रालय में संलग्न कर दिया था। उच्चतम न्यायालय ने कुमार की इस मामले में उनकी गिरफ्तारी पर लगी रोक को बढ़ाने से गत सप्ताह इंकार कर दिया था। 

Related Posts