नई दिल्ली । जानी-मानी कंपनी सोनी ने अपनी पॉपुलर सोनी ब्रैविया सीरीज में एक शानदार स्मार्ट टीवी एक्सआर ए80जे ओलेड 4के टीवी भारत में लॉन्च किया है। 65 इंच के इस सोनी ब्रैविया टीवी मॉडल को भारत में कॉगनीटीव प्रोसेसर एक्सआर के साथ लॉन्च किया गया है। यह टीवी लुक के साथ ही फीचर्स के मामले में भी काफी जबरदस्त है।
कंपनी का दावा है कि इससे शानदार पिक्चर और ऑडियो क्वॉलिटी आती है। सोनी ब्रैविया सीरीज के इस 65 इंच 4के ओलेड स्मार्ट टीवी मॉडल को भारत में 2,99,00 रुपये में लॉन्च किया गया है। कहा जा रहा है कि आने वाले समय में भारत में सोनी ब्रैविया एक्सआर ए80जे ओलेड 4के टीवी का 55 इंच और 77 इंच मॉडल भी लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल आप अगर सोनी का यह शानदार स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो आप सोनी सेंटर आउटलेट, ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल्स के साथ ही अलग-अलग इलेक्ट्रोनिक स्टोर्स पर यह खरीद सकते हैं या ऑर्डर कर सकते हैं।
सोनी ब्रैविया एक्सआर ए80जे ओलेड 4के टीवी की खूबियों की बात करें तो इसमें गेमर्स के लिए खास तौर पर गेमिंग मोड भी दिया गया है, जिससे उन्हें गेमिंग के वक्त शानदार एक्सपीरियंस मिले। साथ ही इसमें बेहतर वीडियो और ऑडियो के लिए डोल्बी विजन और डोल्बी एटमॉस सपोर्ट दिया गया है। सोनी ब्रैविया एक्सआर ए80जे ओलेड 4के टीवी में गूगल असिस्टेंट, एप्पल कार प्ले, अलेक्सा सपोर्ट के साथ ही एचडीएमआई 2.1 पोर्ट, एंबिएंट ऑप्टिमाइजेशन, अकाउस्टिक ऑटो कैलिबरेशन और लाइट सेंसर जैसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।सोनी ने इस टीवी को एक्सआर ओलेड कॉनट्रास्ट, एक्सआर ट्रीलूमीनोस प्रो और एक्सआर मोशन क्लीरीटी जैसे फीचर्स से लैस किया है।
इकॉनमी
एक्सआर ए80जे ओलेड 4के टीवी लॉन्च -भारत में कीमत है 2,99,00 रुपये