YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

एक हजार से कम में आते हैं ये वायरलेस चार्जर - कर सकते हैं एंड्रॉइड ही नहीं आईओएस फोन भी चार्ज 

एक हजार से कम में आते हैं ये वायरलेस चार्जर - कर सकते हैं एंड्रॉइड ही नहीं आईओएस फोन भी चार्ज 

नई दिल्ली । अगर आप कम कीमत में एक अच्छा वायरलेस चार्जर तलाश रहे हैं तो हम आपके लिए 5 ऐसे वायरलेस चार्जर की जानकारी आए हैं। ये सभी आपको किफायती दाम में उपलब्ध कराए जाते हैं। डेजो का यह वायरलेस चार्जर तीन तरह की चार्जिंग के साथ आता है। पहली 10डब्ल्यू की फास्ट चार्जिंग, दूसरी 7.5डब्ल्यू की नार्मल चार्जिंग और तीसरी 5डब्ल्यू की होती है। यह आपके फोन को फुल चार्ज करने में बहुत टाइम लेती है। सिर्फ इतना ही नहीं, इसमें आप अपने एंड्राइड फोन्स के अलावा अपने आईओएस फोन्स को भी चार्ज कर सकते हैं। इसकी एमआरपी 1,899 रुपये हैं लेकिन अमेजन पर यह वायरलेस चार्जर सिर्फ 899 रुपये में मिल रहा है। यूनीजेन के इस वायरलेस चार्जर में आपको 15डब्ल्यू की फास्ट चार्जिंग देखने को मिलेगी। इसके साथ-साथ आपको एक टाइप-सी वायर भी मिलेगी।
 मुवीट के इस चार्जर में आपको फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिलता वैसे तो इस वायरलेस चार्जर की एमआरपी 2,999 रुपये हैं लेकिन अमेजन पर यह चार्जर सिर्फ 985 रुपये में मिलेगा। है। इस चार्जर में आप अपने फोन को वर्टिकली और होरिजोंतली जैसा मन चाहे वैसे चार्ज कर सकते हैं। इस चार्जर की एमआरपी 1,999 रुपये हैं लेकिन अमेजन पर आपको यह चार्जर सिर्फ 899 रुपये में मिलेगा।इस चार्जर से न केवल आप अपने एंड्राइड और आईओएस फोन चार्ज कर पाएंगे। बल्कि इनके अलावा आप अपने एयरपोडस प्रो को भी चार्ज कर पाएंगे। 
 

Related Posts