YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

विश्व व्यापार संगठन में चीन की शिकायत करेगा ऑस्ट्रेलिया 

विश्व व्यापार संगठन में चीन की शिकायत करेगा ऑस्ट्रेलिया 

सिडनी । चीन और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछले कुछ समय से व्यापार को लेकर खटपट जारी है। इसके बाद चीन की हरकतों से परेशान आस्ट्रेलिया अब विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में ड्रैगन की शिकायत करेगा। ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि वहां उनके यहां बनी शराब पर चीन के शुल्क बढ़ाने के खिलाफ डब्ल्यूटीओ में शिकायत दर्ज करेगा। चीन ने पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई शराब पर 218 प्रतिशत तक का टैरिफ़ लागू कर दिया था। इतना ही नहीं चीन ने ऑस्ट्रेलिया से अपने यहां आने वाले शराब और बीफ पर पाबंदी भी लगा दी थी।
दरअसल ऑस्ट्रेलिया ने जब से कोरोना की उत्पत्ति की जांच की बात उठाकर चीन की कंपनी हुवावे  को 5जी नेटवर्क बनाने से रोका है, तब से दोनों देशों के बीच रिश्ते खराब होते जा रहे हैं। मगर ऑस्ट्रेलिया चीन के इन आरोपों से इंकार करता है। उसका कहना है कि वह इस मुद्दे को सुलझाने के लिए चीन से सीधे तौर पर बातचीत करने के लिए भी तैयार है। ऑस्ट्रेलिया के शराब उद्योग के लिए चीन सबसे बड़ा बाजार है और उत्पादकों का कहना है कि टैरिफ में बढ़ोत्तरी का उन पर बहुत बुरा असर पड़ा है। ऑस्ट्रेलियाई सरकार का कहना है कि इस मामले को विश्व व्यापार संगठन के समक्ष ले जाने का फैसला शराब निर्माताओं के साथ गहन चिंतन और बातचीत के बाद लिया गया है। व्यापार, पर्यटन और निवेश मंत्री डेन तेहान ने कहा, सरकार मतभेदों को सुलझाने के लिए विश्व व्यापार संगठन प्रणाली का उपयोग करेगी और ऑस्ट्रेलियाई व्यापारियों के हितों की रक्षा करती रहेगी।"
 

Related Posts