YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

ईगो वाली नहीं हैं कैटरीना

ईगो वाली नहीं हैं कैटरीना

यूं तो कैटरीना कैफ बहुत ही हंसमुख और सुलझी हुई अभिनेत्री हैं, इसलिए विवादों में कम ही नजर आती हैं। इन दिनों कैटरीना अपनी अपकमिंग फिल्म भारत के प्रमोशन में व्यस्त हैं। सलमान के साथ छोटे पर्दे के हर मशहूर शो में अपनी उपस्थिति दर्ज कराती दिख जाती हैं। ऐसे में कैटरीना फिल्म प्रमोशन के साथ ही साथ मीडिया के सवालों के जवाब भी दे रही हैं। ऐसे में जब किसी ने प्रिंयका चोपड़ा के भारत छोड़ने पर सवाल किया तो कैटरीना कैफ ने इसकी वजह बताकर सभी को चौंका दिया। दरअसल कैटरीना का कहना था कि उन्होंने कभी सोचा ही नहीं कि वो प्रियंका की जगह पर काम कर रही हैं। उनके दिमाग में ऐसा कोई सवाल भी नहीं आया कि वो इस बारे में बात करतीं। बकौल कैटरीना, 'मुझे फिल्म की कहानी अच्छी लगी और मैंने साइन कर लिया। इस तरह की बातें दिमाग में तब आती हैं जब आपमें ईगो हो।' कैटरीना बताती हैं कि उन्हें मालूम नहीं था कि उनसे पहले किसी और को चुना गया था, बल्कि वो तो यही कहती हैं कि अली अब्बास जफर ने टाइगर जिंदा है की शूटिंग के दौरान फिल्म भारत की स्क्रिप्ट पर बात की थी। कैटरीना कहती हैं कि यदि प्रियंका को इस फिल्म के लिए चुना गया था और उन्होंने इसे नहीं किया तो उनके पास इसकी वजह भी होगी, लेकिन मैंने जब स्क्रिप्ट देखी तो मुझे पसंद आई और मैंने सोचा कि यह मेरा बेहतरीन किरदार हो सकता है। बहरहाल फिल्म भारत 5 जून को रिलीज होने जा रही है, जिसके बाद मालूम चलेगा कि कहानी और अभिनय में कितना दम है। वैसे फैंस को सलमान और कैटरीना की जोड़ी पसंद आती है, इसलिए फिल्म के चलने की गुंजाइश ज्यादा है। 
 

Related Posts