YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

पसंदीदा चैनल चुनने की तारीख 31 मार्च तक बढ़ी

पसंदीदा चैनल चुनने की तारीख 31 मार्च तक बढ़ी

दूरसंचार नियामक ट्राई ने प्रसारण और केबल सेवाओं के लिए नई रूपरेखा के तहत ग्राहकों को चैनल चुनने के लिए 31 मार्च तक का समय दिया है। एक बयान में भारतीय दूरसंचार नियामक एवं प्राधिकरण (ट्राई) ने कहा कि उसने सभी वितरण प्लेटफार्म परिचालकों (डीपीओ) से अपने उन ग्राहकों के लिए बेहतर माकूल योजना बनाने को कहा जिन्होंने अब तक चैनल का चयन नहीं किया है। ट्राई ने कहा कि बेहतर माकूल योजना ग्राहकों के उपयोग के अनुरूप बोली जाने वाली भाषा तथा चैनल की लोकप्रियता के आधार पर तैयार की जानी चाहिए। बयान में कहा गया है प्राधिकरण उन ग्राहकों के लिए चैनलों के चयन की समयसीमा बढ़ाकर 31 मार्च 2019 करता है, जिन्होंने अब तक यह विकल्प नहीं चुना है। ग्राहक अपनी बेहतर माकूल योजना को 31 मार्च 2019 को अथवा उससे पहले किसी भी समय बदलने के लिए स्वतंत्र होंगे और ग्राहक द्वारा सबसे बेहतर योजना बताए जाने के 72 घंटे के भीतर वितरण प्लेटफार्म परिचालकों को उसे उनके वांछित चैनल पैक में बदलना होगा

Related Posts