YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

वित्‍तमंत्री ने इन्‍फोसिस के साथ बैठक में नए आयकर पोर्टल में तकनीकी गड़बड़ियों पर निराशा जताई

वित्‍तमंत्री ने इन्‍फोसिस के साथ बैठक में नए आयकर पोर्टल में तकनीकी गड़बड़ियों पर निराशा जताई

नई दिल्ली । केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण  ने इन्‍फोसिस अधिकारियों के साथ बैठक में नए आयकर पोर्टल में तकनीकी गड़बड़ियों पर निराशा जताई है।  वित्‍त मंत्रालय के  बयान में कहा गया है कि निर्मला सीतारमण ने इन्‍फोसिस प्रमुख सलित पारेख और वरिष्‍ठ कार्यकारी प्रवीण राव से पोर्टल को अधिक यूजर फ्रेंडल बनाने को कहा है। बयान में कहा गया है, वित्‍त मंत्री ने नए पोर्टल में हितधारकों को आ रही परेशानियों को लेकर चिंता का इजहार किया। इन्‍फोसिस से बिना समय गंवाए सभी मुद्दों का हल तलाशने, सर्विस सुधारने और शिकायतों को प्राथमिकता के तौर पर हल करने को कहा गया क्‍योंकि इसके कारण करदाताओं को परेशान होना पड़ा है।
ज्ञात रहे कि इससे पहले, नई टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल में तकनीकी समस्याओं के बारे में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के ट्वीट का जवाब देते हुए इंफोसिस के सह-संस्थापक नंदन नीलेकणि ने कहा थाकि उनकी कंपनी को "इन शुरुआती गड़बड़ियों पर पछतावा है" लेकिन सिस्टम कुछ दिनों में सामान्य हो जाएगा। नीलेकणि ने ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, "नया ई-फाइलिंग पोर्टल फाइलिंग प्रक्रिया को आसान करेगा और उपयोगकर्ता के अनुभव को बढ़ाएगा। निर्मला सीतारमण जी, हमने कुछ तकनीकी गड़बड़ियों को देखा है, और उन्हें ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं। इंफोसिस को इन शुरुआती गड़बड़ियों पर पछतावा है और उम्मीद है कि सिस्टम सप्ताह के अंदर सामान्य हो जाएगा।” 
 

Related Posts