नई दिल्ली । दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 134 नए कोरोना केस दर्ज किए गए, जबकि 8 लोगों को संक्रमण के कारण जान गंवानी पड़ी। दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, आईसीएमआर के पोर्टल पर वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और सफदरजंग हॉस्पिटल ने पिछले हफ्तों के 263 केस अपडेट किए।
दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर इस समय 0.2 फीसदी है। पिछले 24 घंटों में आठ लोगों की मौत के बाद दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा, 24,933 तक पहुंच गया है। सक्रिय मरीजों की संख्या इस समय 1918 है जो 10 मार्च के बाद सबसे कम है। गौरतलब है कि 10 मार्च को दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामलों यानी एक्टिव केसों की संख्या 1900 थी। दिल्ली में इस समय होम आइसोलेशन में 541 मरीज हैं।
सक्रिय मरीजों की दर लगातार दूसरे दिन 0.13 फीसदी है जबकि रिकवरी दर लगातार दूसरे दिन 98.12 फीसदी बनी हुई है। 24 घंटे में सामने आए 134 केस को मिलाकर दिल्ली में कोरोना मामलों का कुल आंकड़ा 14,32,778 तक पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में 467 मरीज, डिस्चार्ज हुए और रिकवर मरीजों की संख्या 14,05,927 हो गई है।
रीजनल नार्थ
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 134 नए कोरोना केस दर्ज किए गए