धर्मशाला, । प्रदेष में मंडी लोकसभा क्षेत्र में उपचुनाव आने वाला है तो सत्तारूढ भाजपा एक बार फिर चुनावी जुमले छोड़ने लगी है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज से पांच दिवसीय कुल्लू दौरे पर हैं । व अपने इस प्रवास के दौरान एक बार पिफर बिना बजट की घोषणायेंक जुमले फैंकेगे।हिमाचल कांग्रेस के प्रदेष प्रवक्ता दीपक शर्मा ने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनावों से पहले नितिन गडकरी हिमाचल के लिए 69 सड़क योजनाओं की घोषणा करके गए थे जिन पर लगभग 69 हज़ार करोड़ का बजट खर्च करने की बात कही गई थी। लेकिन केंद्रीय मंत्री की यह सब घोषणाएं मात्र जुमला साबित हुईं। सड़क बनानी तो दूर लेकिन एक भी सड़क की डीपीआर तक नहीं बनी। केंद्र बात में इन योजनाओं के क्रियान्वयन से मुकर गया। लिहाजा नई घोषणा करने से पहले पुरानी को पूरी करेंकांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा बताए कि जिन सड़क योजनाओं की नितिन गडकरी घोषणा करके गए थे उनका क्या हुआ।भाजपा ने पिछले विधानसभा चुनावों से लेकर 2019 के लोकसभा चुनावों तक इन घोषणाओं को चुनावी प्रचार का मुख्य विषय बना कर जनता से वोट हासिल किए।यह जनता के साथ धोखा है।दीपक शर्मा ने कहा कि अब फिर से भाजपा मंडी लोकसभा उपचुनाव में जनता को भृमित करने का प्रयास कर रही है।जनता आसमान छूती महंगाई से तंग है।प्रदेश भाजपा सरकार के खिलाफ जनाक्रोश है।इसी को देखते हुए अब भाजपा जुमलेबाजी की रणनीति पर उतर आई है और बड़ी बड़ी घोषणाएं करने लगी है जबकि चार साल भाजपा सरकार को इन योजनाओं की याद नहीं आई। दीपक शर्मा ने कहा कि इस बार भाजपा की जुमलेबाजी बेनकाब हो चुकी है।जनता जागृत है।महंगाई, बेरोजगारी से त्रस्त जनता भाजपा से जबाब मांग रही है।उन्होंने कहा कि ज्वलन्त मुद्दों दे ध्यान बांटने में भाजपा होशियार है लेकिन इस बार भाजपा की होशियारी नहीं चलने वाली।जनता बदलाव का मन बना चुकी है।
रीजनल नार्थ
गडकरी की घोषणाएं चुनावी जुमला-कांग्रेस