बॉलीवुड स्टार सलमान खान की फिल्म भारत 5 जून को ईद पर रिलीज हो रही है। इसका निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है। फिल्म के सभी गाने काफी हिट हो गये हैं। सलमान, कटरीना के अलावा दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं। सलमान आमतौर पर ईद पर ही अपनी फिल्मों को रिलीज करते हैं। ऐसे में सलमान को ईद का सबसे बड़ा शोमैन कहा जा सकता है। उनकी ईद पर रिलीज होने वाली पहली फिल्म वॉन्टेड थी। 10 सालों में सलमान की कई फिल्में ईद पर हुई हैं, जिनमें ज्यादातर ब्लॉकबस्टर रही हैं। सलमान के प्रशंसकों के लिए ईद दोगुनी सौगात लेकर आती है।
वॉन्टेड (2009)
प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी फिल्म वॉन्टेड ने सलमान के करियर को नई ऊंचाई दी। एक्शन से भरपूर वॉन्टेड 2009 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल रही। वॉन्टेड के बाद से सलमान के ईद पर फिल्में रिलीज करने के फॉर्मूले ने ट्रेंड पकड़ा. भारत में वॉन्टेड का लाइफटाइम कलेक्शन 60.24 करोड़ रहा था।
दबंग (2010)
अगले साल आई दबंग को भी ईद के मौके पर रिलीज किया गया। फिल्म में चुलबुल पांडे के अंदाज ने प्रशंसकों का खूब मनोरंजन किया। फिल्म सुपर डुपर हिट रही। अब दबंग एक फ्रेंचाइजी बन चुकी है जिसका तीसरा पार्ट आने वाला है। दबंग ने भारत में 138.88 करोड़ की कमाई की थी।
बॉडीगार्ड (2011)
लगातार 2 फिल्मों की सफलता के बाद मेकर्स ने सलमान की फिल्मों की रिलीज के लिए ईद की तारीख बुक करनी शुरू कर दी। सलमान-करीना स्टारर बॉडीगार्ड को ईद पर रिलीज कर दबंग खान ने हिट की हैट्रिक लगाई। फिल्म ने 148.86 करोड़ की कमाई की।
एक था टाइगर (2002)
2002 में आई सलमान खान और कटरीना कैफ की स्पाई थ्रिलर एक था टाइगर ने अच्छी कमाई की। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 198 करोड़ कमाए।
किक (2014)
साजिद नाडियाडवाला की फिल्म किक ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर पैसे बरसाए थे। सलमान खान-जैकलीन फर्नांडीज स्टारर फिल्म ने भारत में 231.85 करोड़ की कमाई कर सलमान खान को ईद का तोहफा दिया।
बजरंगी भाईजान (2015)
कबीर खान के निर्देशन में बनी ये फिल्म सलमान खान के करियर की बेहतरीन मूवीज में शुमार है। आलोचकों ने भी फिल्म में सलमान खान के काम की खूब तारीफ की। फिल्म ने 320 करोड़ की कमाई की।
सुल्तान (2016)
सलमान खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म सुल्तान ने ताबड़तोड़ कमाई की थी। पहलवान की भूमिका में नजर आए सलमान को लोगों ने खूब पसंद किया। फिल्म ने भारत में 300 करोड़ कमाए।
ट्यूबलाइट (2017)
सलमान खान की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखाया था लेकिन फिल्म ने अपनी लागत जरूर निकाल ली थी। भारतीय बाजार में फिल्म ने 119.26 करोड़ कमाए थे।
रेस 3 (2018)
मल्टीस्टारर फिल्म रेस-3 ने बॉक्स ऑफिस पर 166 करोड़ कमाए थे। कमाई का ज्यादातर हिस्सा पहले हफ्ते का ही है। फिल्म को आलोचकों ने बिल्कुल पसंद नहीं किया था। इसका असर फिल्म के कलेक्शन पर भी पड़ा। माना जा रहा था कि रेस-3 300 करोड़ से ज्यादा कमाएगी।
सलमान, कटरीना ने अपने डर का खुलासा किया
सलमान कपिल शर्मा शो में कटरीना कैफ के साथ धमाल मचाने आ रहे हैं। सलमान और कटरीना ने अपने कई सीक्रेट्स का खुलासा किया। शो के दौरान कपिल ने दोनों स्टार्स से उनके डर के बारे में पूछा।
सलमान ने खुलासा करते हुए कहा- ''मुझे क्लोज डोर लिफ्ट्स से काफी डर लगता है। पारंपरिक कॉम्पैक्ट लिफ्ट मुझे डराती है। मुझे ऐसा लगता है कि कहीं लिफ्ट के नट बोल्ट स्लिप ना हो जाए।'' इसके बाद कटरीना कैफ ने भी अपने डर के बारे में बताया। कटरीना ने कहा कि मुझे कॉकरेच से डर लगता है।
एंटरटेनमेंट
ईद पर रिलीज होगी सलमान की फिल्म भारत