नई दिल्ली। राजस्थान के अलावा बीजेपी दिल्ली इकाई में भी सबकुछ ठीक नहीं तल रहा है। इसका प्रमाण है दो प्रवक्ताओं को वॉट्सऐप ग्रुप्स से निकालना। इनमें तेजिंदर पाल बग्गा और नेहा शालिनी दुआ शामिल हैं। इसबीच दिल्ली बीजेपी की मीडिया टीम के हेड नवीन कुमार ने दावा किया कि पार्टी में सबकुछ ठीक है। बग्गा, बीजेपी का जाना पहचाना चेहरा हैं। उनको शनिवार को पार्टी के दो वॉट्सऐप ग्रुप्स में से हटाया गया था। उनको मंगलवार को फिर से शामिल किया गया, लेकिन फिर बग्गा खुद वॉट्सऐप ग्रुप्स से बाहर हो गए। इतना ही नहीं, बग्गा ने ट्विटर पर अपने बायो में से अब 'बीजेपी प्रवक्ता' भी हटा लिया है। बग्गा से जब बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फिलहाल कुछ भी कहने से इनकार किया। वह बोले कि पार्टी नेताओं से इस बारे में बात की जानी चाहिए।
बग्गा ने साल 2020 में विधानसभा चुनाव लड़ा था। इसमें वह हरी नगर सीट से चुनाव हार गए थे। बग्गा चाहते थे कि उनको पार्टी में कोई बड़ी जिम्मेदारी मिले, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। दूसरी तरफ शालिनी दुआ को भी ग्रुप्स से निकाला गया है। वह कुछ वक्त पहले ही दिल्ली बीजेपी में शामिल हुई थीं। उन्हें इस महीने के शुरुआत में ग्रुप्स से हटाया गया था। सूत्रों ने बताया कि पिछले शनिवार को उन्हें फिर से जोड़ा गया। दिल्ली बीजेपी की मीडिया टीम में 25 से अधिक प्रवक्ता हैं। ऐसा ही कुछ हरीश खुराना के साथ हुआ था। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मदनलाल खुराना के बेटे हरीश पदाधिकारियों की नियुक्ति में उनकी ‘वरीयता’ को नजरअंदाज करने के बाद करीब एक महीने पहले दिल्ली बीजेपी की मीडिया टीम के व्हाट्सएप समूहों से हट गए थे। कुछ महत्वपूर्ण पद दिए जाने की उनकी इच्छा को नजरअंदाज करने के बाद उन्होंने बीजेपी प्रवक्ता पद से इस्तीफा देने की धमकी दी थी। बाद में दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने उन्हें मनाया और उन्हें पार्टी में मीडिया संबंधों के प्रमुख का पद दिया गया।
रीजनल नार्थ
दिल्ली बीजेपी में सब ठीक नहीं! वॉट्सऐप ग्रुप्स से निकाले गए तेजिंदर बग्गा और नेहा दुआ -तकनीकी गलती बता कर बड़ों ने उन्हे जोड़ा, लेकिन विरोध जताते हुए बग्गा फिर खुद बाहर हो गए