YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

‎रिकॉर्ड स्तर पर खुला बाजार - सेंसेक्स 40 हजार के पार, निफ्टी 12,000 से ऊपर

‎रिकॉर्ड स्तर पर खुला बाजार - सेंसेक्स 40 हजार के पार, निफ्टी 12,000 से ऊपर

केंद्र में मजबूत सरकार के गठन से देश के शेयर बाजार गुलजार हैं और सेंसेक्स शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत में ही 40 हजार और निफ्टी 12 हजार को पार कर गए। इससे पहले लोकसभा चुनाव नतीजों के दिन 23 मई को सेंसेक्स और निफ्टी ने कारोबार के दौरान 40 हजार और 12 हजार को पार किया था। सेंसेक्स और निफ्टी में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। मिडकैप शेयर भी इस तेजी में अच्छी भागीदारी कर रहे हैं। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 15,129.43 के स्तर पर नजर आ रहा है। स्मॉलकैप शेयरों में भी हल्की खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 14,983.93 के स्तर पर नजर आ रहा है। क्रूड में गिरावट का फायदा तेल और गैस शेयरों रको मिल रहा है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.29 फीसदी की जोरदार बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। बैंकिग शेयरों में जोरदार खरीदारी हो रही है। बैंक निफ्टी 0.64 फीसदी की बढ़त के साथ 31738.90 के स्तर पर नजर आ रहा है। 
निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.62 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.61 फीसदी की बढ़त पर कारोबार हो रहा है। बाजार में चौतरफा खरीदारी का माहौल है। ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, मेटल और फार्मा शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.72 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.77 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.76 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.50 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 0.54 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 0.19 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 240 अंक की बढ़त के साथ 40,072 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 82 अंक की मजबूती के साथ 12000 के पार कारोबार कर रहा है।

Related Posts