नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून पर सरकार गंभीर है और धर्मांतरण के लिए यूपी कोई चारागाह नहीं है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपने संबंध पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सब शानदार है। उन्होंने कहा कि मेरा मुख्यमंत्री से शानदार, जानदार संबंध है, माता विंध्यवानसी के आशीर्वाद से बहुत अच्छा है।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून पर जो प्रदेश देश के हित में होगा, वो हर कदम उठाया जाएगा, न तुष्टीकरण की राजनीति होगी और न किसी से भेदभाव होगा। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कोई गुमराह करके या विदेशी पैसे का लालच देकर धर्मांतरण करेगा तो उसके लिए उत्तर प्रदेश कोई चारागाह नहीं, जो चरते रहे, उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही होगी। वहीं, यूपी के बंटवारे के सवाल पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मुझे तो मालूम नहीं कोई बंटवारा हो रहा है। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में हमारा परिणाम सबसे अच्छा था, विपक्ष झूठ बोलने का काम कर रहा है, जिला पंचायत अध्यक्ष का चूनाव हो रहा है, जिसकी सीटे ज्यादा होगी वो ज्यादा जीता है।
रीजनल नार्थ
(नई दिल्ली) जनसंख्या नियंत्रण कानून पर सरकार गंभीर -न तुष्टीकरण होगा और न भेदभाव: केशव प्रसाद मौर्य