नवी मुंबई, । नवी मुंबई में एयरपोर्ट के नाम को लेकर माहौल गर्माने लगा है. यहां के स्थानीय लोग और भाजपा चाहती है कि हवाई अड्डे का नाम दिवंगत कार्यकर्ता डी.बी.पाटिल के नाम पर रखा जाए. लेकिन शिवसेना हवाई अड्डे का नाम पार्टी संस्थापक बाल ठाकरे के नाम पर रखना चाहती है. जिसके चलते गुरुवार को हज़ारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए. ये लोग सिडको भवन का घेराव करना चाहते थे. पुलिस ने पहले ही उन्हें वहां जाने से रोक दिया जिसके चलते ये सभी बेलापुर के नवी मुंबई महानगर पालिका कार्यालय के सामने इकट्ठा होकर एयरपोर्ट को दिनकर बालू एयरपोर्ट नाम देने की मांग करने लगे. इस दरम्यान पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम किये गए थे. बताया गया है कि ४ हजार से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था. भाजपा विधायक प्रशांत ठाकुर ने सिडको घेराव आंदोलन से पहले राज्य सरकार से निवेदन करते हुए कहा, 'सरकार हमारी मांग पर ध्यान दे और नवी मुंबई अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे को दीनकर बालू पाटिल का नाम दे. उन्होंने अपने संपूर्ण जीवन में यहां के लोगों के लिए अनेकों काम किए थे, जिसके चलते उन्हें ये सम्मान दिया जाना चाहिए. काफी लंबे समय से ये मांग चल रही है सरकार उसे मान कर विवाद को खत्म कर सकती है.'
उधर भाजपा के एक और विधायक महेश भलाड़ी ने कहा, 'बाला साहब का नाम और किसी जगह दीजिये, इस एयरपोर्ट डी.वी.पाटिल का नाम होना चाहिए. ये एयरपोर्ट पुणे और पालघर में होता तो हम मांग नहीं करते. नवी मुंबई का डेवलेपमेंट डी.वी.पाटिल जी की देन है. ज्ञात हो कि डी.बी.पाटिल उन किसानों और ज़मीन मालिकों के लिए खड़े होने वाले नेता थे. उन्होंने 1970 तथा 1980 के दौरान विकास के नाम पर सरकार के भूमि अधिग्रहण का जमकर विरोध किया था.
रीजनल वेस्ट
नवी मुंबई हवाई अड्डे के नामकरण के विरोध में प्रदर्शन - हज़ारों की संख्या में लोगों ने किया सिडको भवन के सामने प्रदर्शन - पुलिस प्रशासन ने किये सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम