YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

टेस्ट क्रिकेट का महत्व हमेशा बना रहेगा : गांगुली 

टेस्ट क्रिकेट का महत्व हमेशा बना रहेगा : गांगुली 

मुंबई । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने टेस्ट क्रिकेट को सबसे बेहतर बताते हुए कहा है कि इसमें रन बनाने वाले खिलाड़ियों को प्रशंसक हमेशा याद रखते हैं। पूर्व कप्तान गांगुली ने खेल के इस लंबे प्रारुप की खासियत बताते हुए कहा कि जब हमने बचपन में क्रिकेट खेलना शुरू किया था तब टेस्ट क्रिकेट सबसे अच्छा क्रिकेट प्रारूप था और मुझे लगता है कि यह अभी भी मुख्य प्रारूप है, इसलिए इसे टेस्ट क्रिकेट कहा जाता है।  उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि अगर कोई खिलाड़ी सफल होना चाहता है और खेल पर अपनी छाप छोड़ता है तो टेस्ट क्रिकेट सबसे बड़ा मंच है जो उसे मिल सकता है क्योंकि लोग हमेशा से ही उन खिलाड़ियों को याद रखेंगे जो अच्छा खेलते हैं और टेस्ट मैचों में रन बनाते हैं। साथ ही कहा कि अगर आप क्रिकेट के सभी सबसे बड़े नामों को देखें तो पिछले 40-50 वर्षों में उन सभी के पास अच्छा टेस्ट रिकॉर्ड हैं। उन्होंने हालांकि यह माना कि टी20 क्रिकेट के इस दौर में टेस्ट के प्रति लोगों का आकर्षण घट है पर कहा कि अब एक बार फिर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप और दिन-रात्रि टेस्ट से हालात बदल रहे हैं। 
 

Related Posts