मुंबई । कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए 16 जनवरी 2021 को राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से महाराष्ट्र तीन करोड़ कोविड-19 टीके लगाने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है।राज्य अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) डॉ प्रदीप व्यास ने बताया कि महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार तक टीके की 2,97,23,951 खुराकें दी गई थीं, जबकि तीन करोड़ का आंकड़ा शुक्रवार को दोपहर लगभग दो बजे तक पहुंच गया। उन्होंने कहा, दिन के दो बजे तक टीके की कुल खुराक की संख्या 3,00,27,217 तक पहुंच गई।
रीजनल वेस्ट
महाराष्ट्र तीन करोड़ टीके लगाने वाला देश का पहला राज्य बना