नई दिल्ली । नारकॉटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने हेरोइन की तस्करी करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के तार पाकिस्तान के लाहौर से जुड़े हैं। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एनसीबी की मदद से राजस्थान में बनदली खजुवाला सीमा पर 56.50 किलो हेरोइन जब्त की, जिसकी कीमत कीमत 200 करोड़ से अधिक आंकी गई है।
यह जानकारी देते हुए एनसीबी के महानिदेशक केपीएस मलहोत्रा ने बताया कि भारत-पाक सीमा पर जब्त की गई हेरोइन की खेप के बाद तस्करों से की गई पूछताछ के आधार पर गुरुवार को पंजाब के होशियार पुर के वांछित तस्कर जसबीर सिंह उर्फ मोमी उर्फ बोस (35) को गिरफ्तार किया गया। अब उसके साथी हरमेश उर्फ काली (19) को भी टीम ने दबोच लिया। तस्करों से की गई पूछताछ में पता चला है कि आरोपी पीवीसी पाइप की मदद से हेरोइन की तस्करी कर रहे थे। इनके तार पाकिस्तान के लाहौर से जुड़े हैं। साथ ही एनसीबी की टीम ने लाहौर निवासी मलिक चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। महानिदेशक ने बताया कि खेप पकड़ी जाने के बाद लगातार 15 दिनों तक एनसीबी की टीम ने देश के कई हिस्सों में छापामारी की और लाहौर से जुड़े तारों को खंगला और तस्करी के धंधे से जुड़े तस्करों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया किगुरुवार को गिरफ्तार किया गया वांछित तस्कर जसबीर सिंह इस गिरोह का अहम सदस्य था। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ चल रही है।
लीगल
एनसीबी-बीएसएफ ने राजस्थान बॉर्डर से पकड़ी 56.50 किग्रा हेरोइन, एक गिरफ्तार