फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी से दर्शकों का दिल जीत चुकी कंगना रनौत एक बार फिर अपना एक्टिंग टैलेंट दिखाने को तैयार है। इन दिनों कंगना ने अपनी आने वाली फिल्म पंगा के रोल की तैयारियां शुरू कर दी है। फिल्म की डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी ने हाल ही में कंगना के मेहनत की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। अश्विनी ने अपने टि्वटर हैंडल पर कंगना की एक मोनोक्रोम तस्वीर शेयर की, जिसमें वह कबड्डी खेलती नजर आ रही है। इस तस्वीर में ब्लैक ट्रेक पैंट और वाइट टी शर्ट में कंगना अपने गेम पर फोकस्ड दिख रही हैं। गौरतलब है कि पंगा एक कबड्डी प्लेयर की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती कहानी है, जिसमें जस्सी गिल, रिचा चड्डा, पंकज त्रिपाठी और नीना त्रिपाठी जैसे एक्टर्स भी अहम किरदार में हैं। यह फिल्म 24 जनवरी 2020 को रिलीज होगी। यह फिल्म रेमो डिसूजा की स्ट्रीट डांसर 3D से क्लैश हो सकती है, जिसमें वरुण धवन और श्रद्धा कपूर लीड रोल में है।