येरूशलम । दुनियाभर में कोरोना का कहर अब भी जारी है। कई देशों में स्थिति पहले की तरह हो गई थी, लेकिन अब फिर से नए वेरिएंट्स के मामले बढ़ रहे हैं। इजरायल ने मास्क से छूट देने वाला पहला देश होने का दावा किया था। हालांकि, पिछले 10 दिनों में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़े। इसके बाद इजराइल की बैनेट सरकार ने सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनने की अनिवार्यता को फिर से लागू कर दिया है।
इजराइल का कहना है कि भारत में सबसे पहले मिला कोरोना का डेल्टा वेरिएंट इजराइल में फैल रहा है। इसी की वजह से देश में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा होने लगा है। कोरोना का डेल्टा वेरिएंट वैक्सीन ले चुके लोगों को भी संक्रमित कर रहा है। इजरायल में अब तक 8 लाख 40 हजार 225 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 6,428 लोगों की वायरस से जान जा चुकी है।
इज़राइल के पैंडेमिक रिस्पॉन्स टास्कफोर्स के प्रमुख, नचमन ऐश ने बताया कि एक दिन में 100 से अधिक नए मामले सामने आने के बाद सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनने को अनिवार्य कर दिया गया है। ऐश ने कहा भारत में पहली बार देखे गए अत्यधिक संक्रामक डेल्टा वेरिएंट्स के कारण कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी की आशंका थी।
इजराइल ने पहले लोगों से तमाम तरह की पाबंदियां हटा दी थीं और भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क न पहनने की छूट दे दी थी। देश में कोरोना वायरस का खतरनाक डेल्टा वेरिएंट मौजूद है, जो लोगों को तेजी से संक्रमित कर रहा है। लोग जल्द से जल्द 18 से कम उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि यदि स्थिति ऐसी ही बनी रही तो कई लोगों की जान जा सकती है।
इस बीच, इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्टाली बेनेट ने कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफे को देखते हुए चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि देश को एक बार फिर अपनी चपेट में लेना वाला डेल्टा वैरिएंट विदेश से लौट रहे यात्रियों की वजह से आया है। इसलिए अब अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सख्ती से कोविड टेस्ट किया जाएगा। इसके बाद ही देश में प्रवेश दिया जाएगा।
वर्ल्ड
डेल्टा वैरिएंट के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई इजराइल की चिंता, दस दिन में वापस लेना पड़ा मास्क पर छूट का आदेश