YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 हिमाचल में 49 फीसदी आबादी को लगी कोरोना वैक्सीन, देश में सबसे आगे प्रदेश 

 हिमाचल में 49 फीसदी आबादी को लगी कोरोना वैक्सीन, देश में सबसे आगे प्रदेश 

शिमला । देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में हिमाचल प्रदेश सबसे आगे हैं। प्रदेश की 49 फीसदी आबादी को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग का सबसे अधिक टीकाकरण करने वाले देश के 22 राज्यों में अग्रणी स्थान पर है। प्रवक्ता ने कहा कि राज्य में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 49 प्रतिशत जनसंख्या को कोविड-19 वैक्सीन कोविशील्ड की पहली खुराक लगाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की जनसंख्या का 41 प्रतिशत टीकाकरण करके दूसरे स्थान पर है, जबकि गुजरात, केरल और जम्मू-कश्मीर ने राज्य की 38 प्रतिशत जनसंख्या का टीकाकरण करके देश भर में तीसरा स्थान हासिल किया है। 
प्रवक्ता ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कुल 26,96,221 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन कोविशील्ड की पहली खुराक लगाई गई है, जिसमें से 6,69,027 खुराकें 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों को लगाई गई हैं। 45 से 59 वर्ष के आयु वर्ग में 9,99,685 लोगों को पहली खुराक और 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 7,40,967 लोगों को कोविशील्ड की पहली खुराक लगाई गई है।
स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लक्षित लाभार्थियों की कुल जनसंख्या 55.23 लाख का टीकाकरण किया जाना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में कुल लक्षित लाभार्थियों की 28.16 लाख जनसंख्या का टीकाकरण किया जाना शेष है, जिसके लिए राज्य सरकार प्रभावी रणनीति बना कर टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग इस लक्ष्य को समय पर हासिल करना सुनिश्चित करेगा। हिमाचल प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 201363 पहुंच गया है। इनमें से अब तक 195929 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। सक्रिय कोरोना मामले घटकर 1956 रह गए हैं। प्रदेश में अब तक 3449 संक्रमितों की मौत हुई है। विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना की जांच के लिए 14070 लोगों के सैंपल लिए गए थे और प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना सक्रिय केस 500 से कम हो गए हैं।
 

Related Posts