YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 ज्वालामुखी मंदिर 1 जुलाई से श्रद्धालुओं के लिए खोला जा रहा

 ज्वालामुखी मंदिर 1 जुलाई से श्रद्धालुओं के लिए खोला जा रहा

ज्वालामुखी । ज्वालामुखी मंदिर प्रदेश सरकार और प्रशासन के निर्देश पर 1 जुलाई से श्रद्धालुओं के लिए खोला जा रहा है। प्रदेश सरकार के निर्देश मंदिर न्यास को मिल चुके हैं, जिसके लिए मंदिर न्यास ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। रैड कारपेट माता की पौड़ियाें पर भक्तों के जोरदार स्वागत के लिए बिछाया गया है। इसके अलावा जगह-जगह पर सैनेटाइजेशन किया जा रहा है। सैनेटाइजर मशीनें मंदिर के विभिन्न कोनों में लगा दी गई हैं। इसके अलावा शहर में मुख्य मंदिर मार्ग पर बने शौचालय भी सैनेटाइज किए जा रहे हैं। मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। मंदिर खुलने पर यात्रियों को मुख्य मंदिर तक कैसे लाना है, इसके बारे में मंदिर कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मंदिर अधिकारी तहसीलदार निर्मल सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रशासन के निर्देश पर मंदिरों की साफ-सफाई व सैनेटाइजेशन का काम शुरू कर दिया गया है और यात्रियों का स्वागत करने के लिए मंदिर की पौड़ी और मंदिर के अंदर रैड कारपेट बिछाया गया है। सहायक मंदिर आयुक्त एवं एसडीएम मनोज ठाकुर ने बताया कि सरकार द्वारा जो भी एसओपी जारी होती है, उसके अनुसार यात्रियों को दर्शन करवाए जाएंगे। 
 

Related Posts