YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 अनलॉक में दिल्ली मेट्रो को मिल सकती है राहत

 अनलॉक में दिल्ली मेट्रो को मिल सकती है राहत

नई दिल्ली । दिल्ली मेट्रो के बाहर लंबी लाइनें अगले सप्ताह से कम हो सकती है। सरकार कोरोना के घटते मामले को देखते हुए मेट्रो परिचालन में कोविड नियमों में थोड़ी ढील दे सकती है। जिसके बाद मेट्रो में खड़े होकर भी यात्रा को मंजूरी मिलेगी। डीएमआरसी ने भी यात्रियों की परेशानी को देखते हुए डीडीएमए (दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) से रियायत मांगी है। दिल्ली मेट्रो अभी सीमित गेट से ही यात्रियों को प्रवेश दिया जा रहा है। साथ ही मेट्रो के अंदर खड़े होकर यात्रा करने पर पाबंदी है। जिसके चलते मेट्रो स्टेशनों पर पीक आवर्स में कई बार एक-एक घंटे से अधिक समय का इंतजार लोगों को प्रवेश करने के लिए करना पड़ता है। यही नहीं भीड़ बढ़ने पर स्टेशन का गेट भी बंद करना पड़ता है। इससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मेट्रो यात्रियों की संख्या अब रोजाना 14 लाख से ऊपर पहुंच गई है। बताते चले दिल्ली में अभी जिम, स्पा, योगा संस्थान, मनोरंजन पार्क, थियेटर, सिनेमाघर को लॉकडाउन से राहत नहीं मिली है। सरकार ने जिम संचालकों के साथ इस सप्ताह बैठक भी हुई है। माना जा रहा है कि जिम, योगा संस्थानों को इस बार लॉकडाउन से कोविड नियमों के साथ राहत मिल सकती है।
 

Related Posts