YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

फिंच को उम्मीद, विदेशी दौरों पर परिवार साथ ले जाने की अनुमति देगा सीए 

फिंच को उम्मीद, विदेशी दौरों पर परिवार साथ ले जाने की अनुमति देगा सीए 

मेलबर्न । ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच को उम्मीद है कि जिस प्रकार भारतीय खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे पर अपने परिवार को साथ ले जाने की अनुमति बीसीसीआई ने दी है। वैसे ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) भी अपने खिला़ड़ियों को विदेशी दौरों पर परिवार साथ ले जाने की अनुमति दे देगा। फिंच के अनुसार कोविड-19 महामारी के इस कठिन समय में खिलाड़ियों को जैव-सुरक्षित माहौल (बायो-बबल) में रहना पड़ा रहा है जिससे परिवार का साथ बेहद जरुरी है। इससे खिलाड़ी मानसिक रुप से तरोताजा रहेंगे। फिंच जल्द ही पिता बनने वाले है पर उन्हें अगले दो महीने तक राष्ट्रीय टीम के साथ देश से बाहर रहना होगा जिसको लेकर वह परेशान हैं। 
फिंच ने कहा कि ऐसा जोखिम हैं जिसे आप ले सकते है। पत्नी मेरे जाने को लेकर खुश नहीं थी और अगर बच्चे का जन्म थोड़ा पहले हो जाता है तो हम कुछ परेशानी में पड़ सकते हैं। फिंच 20 सदस्यीय टीम के साथ सोमवार को वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना होंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम को यहां पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेलनी है। इसके बाद उन्हें बांग्लादेश के दौरे पर जाना है।
इन दौरो से फिंच 25 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया लौटेंगे, जिसके बाद टीम के अन्य सदस्यों के साथ उन्हें होटल में पृथकवास पर रहना होगा। उनके पहले बच्चे के जन्म की अनुमानित तारीख आठ सितंबर के आस पास होगी। यह पूछे जाने पर कि क्या क्रिकेटरों के परिवार जल्द ही उनके साथ दौरे पर जाएंगे, फिंच ने कहा कि मेरे पास इसका जवाब नहीं है, लेकिन यह कुछ ऐसा है जिस पर सीए को ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मुझे याद है कि डेविड वार्नर से उनके आईपीएल के दौरान इसके बारे में बात की थी। उनके (वार्नर) बच्चे उस उम्र में हैं जहां वे समझते हैं कि कितना लंबा समय है। 
 

Related Posts