थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 99 में गड्ढे की खुदाई के लिए उतरे दो मजदूरों की जहरीली गैस से मौत हो गई। दरअसल एक कंपनी द्वारा मोबाइल फोन टावर लगाने के लिए बेसमेंट की खुदाई के दौरान 2 मजदूर 40 फुट गहरे गड्ढे में उतरे, जहां उनकी मौत हो गई। इस बारे में जानकारी देते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने बताया कि खुदाई के लिए गड्ढे में उतरे दो मजदूर जहरीली गैस बनने से बेहोश हो गए।
घटना की सूचना पाकर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और दोनों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसपी के अनुसार मृतक की पहचान अजय पाल (21) एवं गौतम (19) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही नक्षत्र पाल की शिकायत पर बोरवेल की खुदाई करने वाली कंपनी के सुपरवाइजर अशोक कुमार एवं दुलीचंद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
वर्ल्ड
खुदाई के लिए गड्ढे में उतरे दो मजदूरों की जहरीली गैस से मौत