YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

नाबालिग छात्रा से यौन शोषण के मामले में 56 वर्षीय प्रिंसिपल बर्खास्त

नाबालिग छात्रा से यौन शोषण के मामले में 56 वर्षीय प्रिंसिपल बर्खास्त

 हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले स्थित बड़सर में एक सरकारी स्कूल की नाबालिक छात्रा के साथ यौन शोषण के मामले में आरोपी प्रिंसिपल को बर्खास्त कर दिया गया है। साथ ही आरोपी प्रिंसिपल को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। गौरतलब है कि 16 वर्षीय नाबालिग छात्रा से यौन शोषण के आरोप में बुधवार को 56 वर्षीय प्रिंसिपल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं मामले में आरोपी प्रिंसिपल गौरी शंकर के भाई द्वारा लोगों को धमकाने के आरोप में उसे भी गिरफ्तार किया गया है। मैनेजमेंट प्रबंधन ने घोषणा की है कि जब तक स्कूल का स्टाफ नहीं बदला जाता और कड़ी कार्यवाही नहीं होगी तब तक स्कूल बंद रहेगा। बता दें कि सेना से रिटायर आरोपी प्रिंसिपल गौरीशंकर हमीरपुर जिले से ताल्लुक रखता है। पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि प्रिंसिपल ने नाबालिक को  अश्लील एसएमएस भेजें हैं, जबकि परिजनों के आरोप पुलिस के दावे से अलग है। परिजनों का कहना है कि 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा का प्रिंसिपल काफी समय से शोषण कर रहा था। इतना ही नहीं उसने छात्रा को अलग-अलग किस्तों में 4000 रुपए व मोबाइल भी तोहफे में दिया। उन्होंने पूरे मामले में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल प्रिंसिपल ने मोबाइल देने को लेकर दलील देते हुए कहा कि वह होनहार स्टूडेंट को ऐसे ही गिफ्ट देता है। परंतु जब परिजनों ने छात्रा के मोबाइल में अश्लील मैसेज देखे तो उन्हें शक हुआ। इसके अलावा छात्रा 4 महीने गर्भवती भी बताई जा रही है, जिसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल छात्रा का मेडिकल करवाया गया है, जिसकी मेडिकल रिपोर्ट मामले में अहम खुलासा ला सकती हैं। पूरे मामले में डीएसपी जसवीर सिंह ने पड़ताल करते हुए कहा कि निष्पक्ष कार्यवाही की जाएगी। अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ने गौरी शंकर को गिरफ्तार किया है।

Related Posts