वॉशिंगटन । अमेरिकी सैन्य बलों ने इराक-सीरिया सीमा क्षेत्र में ईरान समर्थित मिलिशिया समूह के खिलाफ डिफेंसिव एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया। पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किरबी ने इस बात की जानकारी दी। सीरिया में ईरान समर्थित इन समूहों को इजरायल के लिए भी बड़ा खतरा माना जा रहा है। ऐसे में अमेरिका की यह कार्रवाई काफी अहम है। पेंटागन प्रेस सचिव के मुताबिक, इन ठिकानों को इसलिए टारगेट किया गया क्योंकि इनका इस्तेमाल ईरान समर्थित मिलिशिया ग्रुप करता है जो इराक में अमेरिकी जवानों और ठिकानों पर हुए यूएवी हमलों में शामिल हैं। अमेरिका ने अपनी एयर स्टाइक में ऑपरेशनल और वेपन स्टोरेज वाले सीरिया में दो ठिकाने और इराक में एक ठिकाने को निशाना बनाया। हालांकि यह खुलासा नहीं किया गया कि इस हमले में कोई मारा गया या घायल हुआ है। अधिकारियों का कहना है कि इसका आकलन जारी था। यह एयर स्ट्राइक राष्ट्रपति जो बाइडेन के निर्देश पर किया गया जिन्होंने राष्ट्रपति बनने के पांच महीने के भीतर दूसरी बार ईरान समर्थित मिलिशिया समूह के खिलाफ जवाबी हमले का आदेश दिया है। बाइडेन ने आखिरी बार फरवरी के दौरान सीरिया में सीमित हमलों का आदेश दिया था। उस समय यह हमला इराक में रॉकेट हमलों के जवाब में था।
वर्ल्ड
इराक में अमेरिका का एयर स्ट्राइक