मुंबई । मुम्बई शेयर बाजार मंगलवार को मामूली गिरावट के साथ खुले। सप्ताह के दूसरे ही कारोबारी दिन कमजोर शुरुआत के बाद बाजार में सुधार शुरु हो गया। इसी के साथ ही सेसेंक्स करीब 14.04 अंक यानी 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 52,721.55 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 22.25 अंक तकरीबन 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 15,792.45 के स्तर पर बना हुआ है। वित्त मंत्री ने सोमवार को एक और राहत पैकेज की घोषणा की थी उससे भी बाजार को सहरा मिला है। इसके तहत क्रेडिट गारंटी के लिए डेढ़ लाख करोड़ का अतिरिक्त आवंटन किया गया है। इसके अलावा स्वास्थ्य क्षेत्र का भी प्रौत्साहन मिला है। दुनिया भर के बाजारों से मिले अच्छे संकेतों से भी घरेलू बाजार में उत्साह का माहौल है। सरकार के पर्यटन क्षेत्र को दिये पैकेज से होटल, एयरलाइन कंपनियों को भी राहत मिली है। वहीं कृषि क्षेत्र के लिए भी कई घोषणाएं की गयी हैं। इससे भी बाजार में उत्साह का माहौल है। इससे पहल सोमवार को बाजार उच्चस्तर पर पहुंचने के बाद टूट गया था और गिरावट के साथ बंद हुआ था।
इकॉनमी
शेयर बाजार मामूली तेजी के साथ खुला